Madhubani News: बेनीपट्टी के उचक्कों ने बनाया ATM Card का क्लोन, उड़े 37 हजार। मधुबनी के बेनीपट्टी (Scams from Benipatti of Madhubani cloned ATM card, stole Rs 37 thousand) थाना के लोरिका गांव के एक बैंक उपभोक्ता को उचक्कों ने चूना लगा दिया है। उपभोक्ता के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर दो अलग अलग एटीएम मशीन के माध्यम से 37 हजार की निकासी कर ली है।
लोरिका गांव के प्रवेश झा शुक्रवार को बेनीपट्टी के
मिली जानकारी के अनुसार लोरिका गांव के प्रवेश झा शुक्रवार को बेनीपट्टी के पीएनबी बैंक के एटीएम में निकासी करने गए और पांच हजार की निकासी किये। इसी दौरान उचक्के उनके पीछे पड़ गया।
पैसा निकासी कर जब वापस होने लगा तो उचक्कों ने
पैसा निकासी कर जब वापस होने लगा तो उचक्कों ने उन्हें रसीद निकालने को कहा और झांसा दिया। इस दौरान उनके एटीएम कार्ड का पिन नंबर ले लिया। जैसे ही उपभोक्ता एटीएम से बाहर निकला, वैसे ही उनके मोबाइल पर पैसा निकासी का मैसेज आ गया। उधर, पीड़ित ने इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।