झंझारपुर | निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष अभियान का जायजा लेने के लिए एसडीएम कुमार गौरव रामकृष्ण मध्य विद्यालय समेत कई अन्य मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिहित अधिकारियों द्वारा भरे गए प्रारूपों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अभिहित अधिकारियों को अभियान के प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक निर्धारित अभिहित स्थानों पर उपस्थित रहने तथा सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा
आयोग द्वारा तय अहर्ता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले युवा निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए 9 दिसंबर तक प्रारूप-6 पर अपने आवेदन अग्रिम में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।