मधुबनी / फुलपरास | जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलपरास- घोघरडीहा सड़क में डाकघर के निकट एक बंद दुकान के आगे से शुक्रवार को पुलिस ने 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की।लाशमिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
शव के समीप लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।चर्चाओं का बाजार भी गर्म दिखा।लेकिन वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी शव की पहचान नही की।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव के पास पहुंचकर उसका मुआयना किया और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी ने बताया-
पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा जाएगा।