मधुबनी | भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की मान्यता प्रदान करने के लिए स्थापित राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित मिथिला की धरती पर अवस्थित संदीप फाउंडेशन श्रीराम पॉलिटेक्निक,सिजौल की गुणात्मक क्षमता का आकलन कर मान्यता प्रदान किया।
Shri Ram Polytechnic – Sandip Foundation को मिला Bihar में पहला NBA एक्रिडेशन
संदीप फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ संदीप झा ने हर्ष व्यक्त कर बताया कि मिथिला के साथ ही बिहार के लिए गौरव कि बात है कि एनबीए एक्पर्ट टीम द्वारा तीन दिवसीय जांच के बाद बिहार के पहले पॉलिटेक्निक कालेज कि श्रेणी में श्रीराम पॉलिटेक्निक को एनबीए की मान्यता प्राप्त हुआ। इसके लिए कालेज के प्राचार्य प्रो. चन्द्र प्रकाश के साथ ही संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामूहिक परिश्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
डॉ संदीप झा ने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से बदलते डिजिटल युग मे मिथिला के शिक्षा की परिवर्तनकारी यात्रा में श्रीराम पॉलिटेक्निक प्रौद्योगिकी कि शिक्षा प्रदान कर छात्रों के कार्यकुशलता में तेजी से सुधार कर रहा है ।
प्रौद्योगिकी भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती नवाचार अर्थव्यवस्था बनाने के उत्प्रेरक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वहीं श्रीराम पॉलीटेक्निक मिथिला के साथ ही बिहार के छात्रों में तेजी से प्रौद्योगिकी की शिक्षा प्रदान कर रोजगारपरक बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।
होने वाला है मिथिला के साथ Bihar के शिक्षा में बड़ा बदलाव
उनका मिशन वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बदलाव के साथ ही मिथिला के साथ ही बिहार के छात्रों के शिक्षा में बदलाव लाना चाहते हैं।इसी कड़ी में श्रीराम पॉलीटेक्निक में सत्र 2024-25 से कम्प्यूटर साईस एवं टेक्नोलॉजी की पढ़ाई चालू की है जिसके लिए एआईसीटीई ने एक सौ बीस सीटों की मान्यता प्रदान की है। जिससे आने वाले समय में मिथिला के साथ बिहार के शिक्षा में बड़ा बदलाव होनेवाला है।
You must be logged in to post a comment.