
मधुबनी में गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ फूटा गुस्सा! साउंड सिस्टम वालों ने किया पुतला दहन। कन्हैया मित्तल की बढ़ी मुसीबत! साउंड वालों को कहा ‘दलाल’, देशभर में विरोध शुरू। मधुबनी में कन्हैया मित्तल का पुतला दहन – साउंड वालों ने कहा “पहले मांफी मांगो”।@मधुबनी देशज टाइम्स।
–‘दलाली’ बोलना पड़ा भारी! बैन करने की उठी मांग
‘दलाली’ बोलना पड़ा भारी! गायक कन्हैया मित्तल पर साउंड वालों का गुस्सा फूटा। साउंड सिस्टम वालों का हंगामा – कन्हैया मित्तल को मंच से बैन करने की उठी मांग। मधुबनी में कन्हैया मित्तल का विरोध तेज, साउंड वालों ने दी कड़ी चेतावनी@मधुबनी देशज टाइम्स।
हाइलाइट्स –यह टिप्पणी हमारे सम्मान पर हमला
दिल्ली कार्यक्रम में कन्हैया मित्तल के कथित बयान से मचा बवाल। साउंड व्यवसायियों ने कहा– यह टिप्पणी हमारे सम्मान पर हमला। मधुबनी के मकसूदा चौक पर कन्हैया मित्तल का पुतला दहन। देशभर के साउंड सिस्टम संचालकों ने माफी की मांग की।
गुस्सा:गायक कन्हैया मित्तल का पुतला फूंका साउंड सिस्टम वालों का अपमान सहन नहीं
मधुबनी, देशज टाइम्। गायक कन्हैया मित्तल द्वारा साउंड सिस्टम व्यवसायियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड के मकसूदा चौक पर दर्जनों साउंड और टेंट व्यवसायियों ने उनका पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
मामला क्या है?
बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कन्हैया मित्तल ने साउंड व्यवसायियों को लेकर कहा था—
“जितना दलाली साउंड वाले को दूंगा, उतने में तो मैं अपना साउंड सिस्टम खरीद लूंगा।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर के साउंड व्यवसायियों में नाराज़गी फैल गई।
बैठक और विरोध प्रदर्शन
विरोध कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू पासवान, अध्यक्ष मधुबनी जिला साउंड एसोसिएशन एवं मन्नू साउंड सिस्टम के प्रोपराइटर ने की।
बैठक में रिजवान खान, विजय साउंड सकरी, ठाकुर साउंड मकरमपुर, बाबा साउंड भवानीपुर, दिशा टेंट हाउस सरसोंपाही, सही साउंड पंडौल, राहुल साउंड दरभंगा, साथी साउंड बिरसायर, विश्वकर्मा साउंड मकरमपुर समेत कई टेंट व साउंड सिस्टम संचालक मौजूद थे।
सभी ने सामूहिक रूप से कन्हैया मित्तल का पुतला दहन कर विरोध जताया और माफी मांगने की मांग की।
साउंड व्यवसायियों की मांग
व्यवसायियों का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे पूरे देश के साउंड और टेंट व्यवसायियों का अपमान हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मित्तल माफी नहीं मांगते, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।