back to top
6 अक्टूबर, 2024

Madhubani News|Khutauna News| बहुचर्चित गुलफ्शा हत्या का गुनहगार कुख्यात सिनूर Arrested, देंखें, VIDEO

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Khutauna News| Madhubani के बहुचर्चित गुलफ्शा हत्याकांड का गुनहगार कुख्यात सिनूर Arrested। देंखें, VIDEO। जहां, डूबरबोना में 13 वर्षीया किशोरी गुलफ्शा हत्या मामले का फरार चल रहा मुख्य आरोपी मो.रमजानी उर्फ सिनूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे, न्यायिक हिरासत (Sinur, the culprit of Gulfsha murder case in Madhubani, arrested) में भेज दिया गया| जहां, देशज टाइम्स पर आप देख सकते हैं वीडियो, जहां…खुटौना के ललमनियां थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

Madhubani News|Khutauna News|खुटौना के ललमनियां थाना पुलिस की गश्ती दल ने मुख्य व कुख्यात आरोपी

खुटौना के ललमनियां थाना पुलिस की गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित किशोरी हत्याकांड के मुख्य व कुख्यात आरोपित को स्थानीय थाना क्षेत्र के डूबरबोना चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि बीते 20 जून को डूबोरबोना गांव में ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी।

Madhubani News| Khutauna News| मां समीना खातून के फर्द बयान पर गांव के ही पांच लोगों पर दर्ज है एफआईआर

इसमें उसी गांव के मो. मुस्तकीम की 13 वर्षीया बेटी गुलफ्शा खातून को डंडे से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था जिसे बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था। परंतु बीते 23 जून को इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतका की मां समीना खातून के फर्द बयान पर गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया था।

Madhubani News| Khutauna News| मो.अहमद मिस्त्री उर्फ खुर्शीद पहले से ही मामले में गिरफ्तार

इसमें बीते 2 जुलाई को मो.अहमद मिस्त्री उर्फ खुर्शीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना के मुख्य आरोपित मो.अहमद के पुत्र मो.रमजानी उर्फ सिनूर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के मुख्य आरोपित मो. रमजानी उर्फ सिनूर के कई आपराधिक इतिहास हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व में भी ललमनियां थाने में प्राथमिकी दर्ज थी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -