Madhubani News: बेनीपट्टी में भारी मात्रा शराब, कार के साथ तस्कर गिरफ्तार| बेनीपट्टी के अरेर थाना पुलिस (Smuggler arrested with liquor and car in Benipatti of Madhubani) ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जमुआरी से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कार से 480 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक कार से 480 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया है। वही, केवटी थाना के रनवे गांव के रुदल यादव के पुत्र राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्कर वैगन आर कार में छुपाकर जमुआरी होते हुए जा रहा था।
अरेर एसएचओ नेहा निधि खुद
इसकी गुप्त सूचना अरेर पुलिस को मिल गयी। सूचना मिलते ही अरेर एसएचओ नेहा निधि खुद दल बल के साथ निकल कर जमुआरी पहुंच वाहन जांच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद एक कार आता दिखा, जिसे जांच के लिए रोकने का निर्देश देकर जांच किया। जहां कार से शराब पैक बोरा बरामद हुआ।
तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शराब बरामदगी होते ही पुलिस ने कार को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। अरेर एसएचओ ने बताया कि तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।