फुलपरास/ खुटौना /मधुबनी देशज | फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित खोपा चौक पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत एवं एक अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति सड़क को पार कर दूसरी ओर जा रहे थे कि तभी दरभंगा से पूर्णिया जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।
जबकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को फुलपरास सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया।
मृतकों में लगभग एक 60 वर्षीया महिला तथा 65 वर्षीय व्यक्ति जिसकी खबर संकलन तक पहचान नहीं हो पाई थी जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय एकहरा निवासी प्रमोद कुमार सिंह की रूप में हुई है।
वहीं पुलिस द्वारा शवों के शिनाख्त हेतु जानकारी इकट्ठा की जा रही है साथ पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दो लोगों के मौत एवं एक अन्य के घायल होने की पुष्टि की है।