मधुबनी हालांकि कोरोना से फ्री होता दिख रहा था लेकिन एक एसएसबी जवान के अपने घर राजनगर आते ही कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद पूरे जिले में फिर एकबार चर्चा तेज हो गई है। वहीं, खुटौना में फिर से कोरोना के सक्रिय मामले सामने आए हैं। इससे पूरे जिले पर एकबारगी कोरोना की दस्तक के अहसास से लोगों में भय है।
ये रहा जवान के आने का समय और परेशानी
केरल से हवाई जहाज से आठ सितंबर को दरभंगा पहुंचा।
इसी दिन बस से राजनगर एसएसबी कैंप पहुंचा।
जवान ने नौ सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर पर रेपिड एटीजन जांच कराई।
जांच में रिपोर्ट पाॅजिटिव निकला।
इधर, वहीं, खुटौना प्रखंड के एक गांव का नवयुवक फुलपरास सीएचसी में आटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट जैसे ही खुटौना सीएचसी पहुंची, सभी चिंतित हो उठे।
जानकारी के अनुसार, केरल से हवाई जहाज से आठ सितंबर को दरभंगा पहुंचने के बाद जवान राजनगर एसएसबी कैंप पहुंचे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पर रेपिड एटीजन जांच कराई। इसमें पाॅजिटिव आने के बाद समुचित इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया।
कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ. डीके निराला ने बताया कि पॉजिटिव एसएसबी जवान के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जाएगी। पॉजिटिव एसएसबी जवान को कोविड केयर सेंटर में 10 से 14 दिनों तक रखा जाएगा।
वहीं, खुटौना प्रखंड के एक गांव का नवयुवक फुलपरास सीएचसी में आटीपीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट जैसे ही खुटौना सीएचसी पहुंची, सभी अधिकारी इसको लेकर एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।
सतर्कता एवं निगरानी बढ़ा दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय मोहन केसरी ने बताया कि संक्रमित पाए गए नवयुवक को तत्काल होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इसके लिए दवा आदि की व्यवस्था कर दी गई है। अधिकारी उसके संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना जांच की व्यवस्था कर रहे हैं। बताया कि प्रशासन के सहयोग से संक्रमित व्यक्ति के घर के इर्दगिर्द कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।