Madhubani News (मधवापुर) | एसएसबी 48 वीं बटालियन मधवापुर बीओपी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 1.57 किलोग्राम गांजा के साथ एक बाइक जब्त किया है।
इस कार्रवाई के दौरान तस्कर नेपाल की ओर फरार होने में सफल रहा। उक्त कार्रवाई इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नं 297 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई।
जहां संदेह होने पर एसएसबी जवानों द्वारा तस्कर को रुकने के लिए कहने पर वो बाइक और गांजे को वहीं छोड़कर नेपाल की तरफ भाग निकला।
Madhubani News: प्रभारी थानाध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया –
एसएसबी द्वारा औपचारिकताएं पूरी कर जब्त सामग्रियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना के हवाले कर दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है