
Madhubani News| Andhrathadi News| अंधराठाढ़ी के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में शुक्रवार को सदाय टोल के समीप पश्चिमी कोसी नहर के किनारे के एक खेत से भगवान शिव-पार्वती की एक प्रतिमा मिली। मूर्ति सैंकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही है। मूर्ति काले पत्थर की है। मूर्ति की उंचाई करीब डेढ़ फीट है।
Madhubani News| Andhrathadi News|मूर्ति का कुछ भाग टूटा हुआ है।
मूर्ति का कुछ भाग टूटा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गांव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए नहर किनारे के उस खेत मे गए थे। उसी दौरान रामउद्गार नाम के एक बच्चे को मिट्टी लगी यह मूर्ति मिली थी। बता दें कि गुजरे 17 जून को इसी बरसाम गांव के पैनपीबी पोखर की खुदाई और उड़ाही के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी।
Madhubani News| Andhrathadi News|पाइनपीबी पोखर में देवी देवताओं की और मूर्तियां दबे होने की संभावना
ग्रामीण और पंचायत के पूर्व मुखिया कुमरजी मिश्र के अलावे अमरनाथ ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, मिहिर नारायण मिश्र, सत्यनारायण झा, राम बहादुर सदाय आदि ने बताया कि पाइनपीबी पोखर में देवी देवताओं की और मूर्तियां दबे रहने का अनुमान है। इसी पोखर की मिट्टी काट कर नहर के किनारे के उस खेत को भरा गया है जहां शुक्रवार को भगवान शंकर पार्वती की मूर्ति मिली है।
Madhubani News| Andhrathadi News| मूर्ति बजरंगबली स्थान के निकट रखकर ग्रामीण कर रहे पूजा
ग्रामीण फिलहाल मूर्ति को बजरंगबली स्थान के निकट रखकर उसकी पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी है। इधर मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही गांव और गांव के आसपास के लोग मूर्ति के दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे।