Madhubani News| Araria Sangram Polytechnic के छात्रों की लोगों से जमकर भिड़ंत। पुलिस की सूझबूझ से छात्र दे रहे हैं एग्जाम। करीब 52 छात्रों को लिया गया अभिरक्षा में। जहां, झंझारपुर से बड़ी खबर है। यहां, अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के एनएच 27 किनारे सीतामढ़ी से आए अड़रिया संग्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र किराए के लॉज में डेरा लिए हुए हैं। ये छात्र यहां रह कर एग्जाम दे रहे हैं।
Madhubani News| मंगलवार शाम ठाहर गुमटी संख्या 25 के पास रेलवे ट्रैक पर
एग्जाम दे रहे छात्र का किसी कारण आपस में विवाद हुआ। इससे पहले कॉलेज के छात्रों का पूर्व में ग्रामीण से विवाद हुआ था। इस दौरान चार-पांच की संख्या में वहां से ग्रामीण गुजर रहे थे। ग्रामीणों को लगा किसी छात्र ने पत्थर से ग्रामीण को घायल कर दिया है।
Madhubani News| मंगलवार शाम ठाहर गुमटी संख्या 25 के पास रेलवे ट्रैक पर
इस बात को लेकर ग्रामीण और पॉलिटेक्निक के छात्र में जमकर भिड़ंत हुआ। सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस आकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से 51 छात्र को पुलिस अभिरक्षा में थाना पर लाया। साथ में लॉज के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Madhubani News| क्या है मामला
समाजसेवी राजू ने बताया कि अररिया संग्राम पॉलिटेक्निक कॉलेज में पॉलिटेक्निक के छात्र का एग्जाम चल रहा है । छात्र एग्जाम देने के लिए सीतामढ़ी से अररिया संग्राम स्थित एक लॉज के मकान में रहकर एग्जाम देने आए हैं।
दो-तीन दिन पूर्व छात्र में आपसी विवाद हुआ था। उसमें से एक ग्रामीण के साथ छात्र उलझ गए थे । इस घटना में एक छात्र घायल हो गए । घायल छात्र इसी बात को लेकर गुस्से में थे। अनुमंडल अस्पताल में इलाज करा रहे छात्र से मिलने पुलिस पहुंची थी।
Madhubani News| ग्रामीण को देखकर छात्रों को लगा कि जो हमें घायल किया था
फिर यह लोग अपने एग्जाम में मग्न हो गए। सोमवार की रात 10:00 बजे छात्र अपनी लॉज स्थित मकान के छत पर पढ़ाई कर रहे थे। उसी दरमियान ग्रामीण को देखकर छात्रों को लगा कि जो हमें घायल किया था ये वही लोग हैं। छात्र द्वारा ग्रामीण पर किए गए पथराव से मोहम्मद लाल के 18 वर्षीय पुत्र घायल हो गया उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।