Madhubani News| Benipatti News| 76 साल की महिला की मिली संदिग्ध लाश, हत्या या खुदकुशी@Complicated Mystery। जहां, पाली मझिला टोल से संदेहास्पद स्थिति में 76 वर्षीय वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रभारी एसएचओ कंदन वासकी ने कहा, हत्या है़ या आत्महत्या अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए। वैसे, कैसे हुई मौत, हत्या है या आत्महत्या, खुलासा होना अभी बाकी है?
Madhubani News| Benipatti News| परीक्षण शर्मा की पत्नी दौलत देवी की संदिग्ध मौत
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के पाली पंचायत वार्ड 6 मझिला टोल में संदेहास्पद स्थिति में एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है़। मृतका की पहचान परीक्षण शर्मा की पत्नी दौलत देवी (76) वर्ष के रूप में हुई है़। घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है़। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका और घर के अन्य सदस्यों के बीच आयेदिन विवाद उत्पन्न हो जाया करता था।
इसके कारण वृद्ध महिला काफी परेशान थी और प्रताड़ना का शिकार हो रही थी। इधर, शुक्रवार की रात जिस झोपड़ी में महिला सोया करती थी, वहां उनका शव पड़ा हुआ था, जिसपर स्थानीय किसी व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी।
Madhubani News| Benipatti News| झोपड़ी में महिला का शव पड़ा हुआ था
जानकारी मिलने पर थाना के प्रभारी एसएचओ कंदन वासकी, एसआई शशिभूषण सिंह,पीएसआई संतोष कुमार, पीटीसी संतोष कुमार तथा दलबल के साथ पाली मझिला टोल महिला के घर पहुंचे।
पुलिस सूत्र के अनुसार जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो देखा कि झोपड़ी में महिला का शव पड़ा हुआ था। साथ ही घर पर और कोई भी उस समय नही था। जहां थाना पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।
Madhubani News| Benipatti News| दबी जुबानों में स्थानीय लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं
उधर, दबी जुबानों में स्थानीय लोग कई तरह की चर्चा कर रहे थे। कई लोगों का कहना था कि 76 वर्ष की वृद्ध महिला आखिर जहर क्यों खायेगी, या फांसी पर क्यों लटक जायेगी यह पूर्ण रूपेन निष्पक्षता से जांच का विषय है़। हालांकि, इस पुलिस अभी कुछ भी बताने से साफ कतरा रही है़।
Madhubani News| Benipatti News| प्रभारी एसएचओ कंदन वासकी का कहना है़
प्रभारी एसएचओ कंदन वासकी का कहना है़ कि ये आत्महत्या है़ या हत्या, अभी कुछ भी नही कहा जा सकता है़। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुद पर खुद सबकुछ सामने आ जायेगा। फिलहाल, अबतक इस मामले में आवेदन अप्राप्त है़। फिर भी पुलिस जांच में जुट चुकी है़।