Madhubani News| Benipatti News|अंधरी में युवती की लाश@ Investigation @Suspicion@Suicide| जहां, बेनीपट्टी के अंधरी गांव में संदेहास्पद स्थिति में 19 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी है। शव को देखने से प्रथम दृष्या खुदकुशी की आशंका है। मगर(Suspicious death of a girl in Benipatti, Madhubani) आशंका के बीच छानबीन में जुटी पुलिस फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं है।
Madhubani News| Benipatti News| अंधरी गांव में संदेहास्पद स्थिति में युवती का शव घर से बरामद
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के अंधरी गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक युवती का शव उसके घर से बरामद किया गया है़। मृतका की पहचान इसी गांव के मो.फारूक की पुत्री रिजवाना खातून (19) वर्ष के रूप में हुई है़।
Madhubani News| Benipatti News| गले में कपड़े की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या
बताया जा रहा है़ कि लड़की ने अपने घर के बांस की बड़ेरी से लटककर गले में कपड़े की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इधर, घर में लड़की का शव फंदे से झूलता देख स्वजन दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। जहां रोने बिलखने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और फिर बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गयी।
Madhubani News| Benipatti News| एसआई अभिषेक कुमार, जूली कुमारी दलबल के साथ…यह अब भी राज ही है़।
जानकारी मिलते ही थाना के एसआई अभिषेक कुमार और जूली कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। हालांकि, लड़की ने कथित आत्महत्या क्यों की, यह अब भी राज ही है़।
Madhubani News| Benipatti News| पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता बाहर रहते हैं। मां घर पर रह रही हैं। उधर, शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है़। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतका की लाश को पोस्टमार्टम में भेजकर घटना की सभी बिंदुओं की जांच बारीकी से कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।