Madhubani News| Jhanjharpur News| Excise Department का चालक, Indo-Nepal Check Post से बंदियों को लेकर आया, रात में खाना खाया, जवानों के साथ छत पर सोने गया, सुबह सड़क पर मिली लाश@ Susp icious Death| जहां, उत्पाद विभाग में कार्यरत निजी वाहन चालक की संदिग्ध अवस्था में छत से गिरकर मौत हो गई है। वारदात झंझारपुर उत्पाद थाना की है। जहां
Madhubani News|Jhanjharpur News| राजीव मिश्रा की थाना भवन की छत से गिरकर संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार, उत्पाद थाना झंझारपुर में संदिग्ध अवस्था में एक चालक की मौत हो गई। शनिवार अहले सुबह थाना भवन के नीचे पीसीसी सड़क पर चालक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि थाना भवन के छत से गिरकर चालक की मौत हुई है। मृतक चालक की पहचान जिले के अरेर थाना के सौराठ गांव निवासी श्यामानंद मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र राजीव मिश्रा के रूप में हुई है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| नियोर चेक पोस्ट पर धाराए चार बंदियों को लेकर झंझारपुर आया हुआ था
राजीव मिश्रा उत्पाद थाना में लगे निजी वाहन का चालक था, शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा के नियोर चेक पोस्ट पर धाराए चार बंदियों को लेकर झंझारपुर आया हुआ था। देर रात को खाना खाने के साथ थाना के अन्य चालक और होम गार्ड जवान के साथ थाना भवन के छत पर सोने चला गया, सुबह करीब चार बजे थाना भवन के नीचे सड़क पर उसकी लाश बरामद हुई। घटना की सूचना तत्काल उत्पाद थानाध्यक्ष रंजीव कुमार झा को दी गई। उत्पाद थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के स्वजनों को भी घटना की सूचना दी गई।
Madhubani News|Jhanjharpur News| उत्पाद थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया जिससे
थोड़ी ही देर में झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। रोते बिखलते मृतक के स्वजन भी पहुंचे। एसडीपीओ पवन कुमार ने अपने स्तर से घटना की जांच की। उत्पाद थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिससे ज्ञात हुआ कि देर रात एक बजकर पंद्रह मिनट पर मृतक चालक थाना भवन के बिना रेलिंग वाले छत से नीचे गिरा है। पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर से एसएफएल टीम और मधुबनी से टेक्निकल अनुसंधान टीम को बुलाया गया है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| डीएसपी पवन कुमार ने बताया
डीएसपी पवन कुमार ने पूछने पर बताया कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।इधर मृतक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वो बीते एक साल में उत्पाद विभाग में लगे निजी वाहन का चालक था, मृतक विवाहित और एक बच्चे का पिता है। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के पिता श्यामानंद मिश्रा ने बताया कि बिना रेलिंग वाले छत के नीचे उत्पाद विभाग का थाना संचालित है, जो विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है, छत पर अगर रेलिंग होता तो शायद आज उनके पुत्र की जान नहीं जाती। छत से गिर कर कैसे ये हादसा हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है।छत पर पांच होम गार्ड जवान सहित आठ लोग सोए हुए थे।
Madhubani News|Jhanjharpur News| मौत की घटना महज एक हादसा है या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया
छत से गिरकर होने वाली मौत की घटना महज एक हादसा है या फिर किसी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, यह जांच का विषय है। या कहीं वह नशे में तो नहीं था, जो सीढ़ी उतरने के चक्कर में नीचे गिर गया। यह भी जांच का एंगिल हो सकता है। जहां, बहरहाल झंझारपुर उत्पाद थाना से जुड़े और भी सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। इससे पूर्व उत्पाद थाना में पदस्थापित दो होमगार्ड जवानों की भी संदिग्ध मौत हो चुकी है। छह माह के दौरान उत्पाद थाना में तीन मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।