3 साल के बेटे ने बताया मर्डर का सच! ‘पापा ने मम्मी का गला दबाया, दादी साथ थी’गला दबाकर की गई हत्या, फिर लटका दिया फांसी पर! मधुबनी में विवाहिता की दर्दनाक मौत| मां की लाश के पास बिलखते दो मासूम बेटे! पति और सास पर हत्या का आरोप|@मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो।
Madhubani Murder News: – 3 साल के मासूम की गवाही से हिला पुलिस प्रशासन
मधुबनी में रात 3 बजे हुआ कांड! पत्नी की हत्या कर पति फरार, बेटे ने खोली पोल|’पापा ने मम्मी को मार दिया’ – 3 साल के मासूम की गवाही से हिला पुलिस प्रशासन| हर दिन होता था जुल्म, आख़िरकार मौत बन गई सच! शराबी पति और सास पर हत्या का केस|मधुबनी में गला दबाकर हत्या – साक्ष्य मिटाने को लटकाया शव! FSL जांच शुरू@मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो।
Madhubani Murder News: विवाहिता की संदिग्ध मौत, 3 साल के बेटे ने बयां की सच्चाई – “पापा ने मम्मी का गला दबाया”
मधुबनी (DeshajTimes ब्यूरो): मधुबनी जिले के साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव में गुरुवार देर रात 25 वर्षीय विवाहिता इंद्रा देवी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने पति नीतीश यादव और सास पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि इंद्रा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई, और फिर उसे फांसी का रूप देकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई।
Madhubani Murder News: फोन कर दी मौत की सूचना, फिर खुद हो गया फरार
घटना गुरुवार रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पति नीतीश यादव ने मृतका के मायके वालों को फोन कर मौत की सूचना दी, लेकिन खुद मौके से फरार हो गया। जब परिवार वाले पहुंचे, तो इंद्रा देवी का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे हत्या के साक्ष्य मिटाने की आशंका जताई जा रही है।
Madhubani Murder News: तीन साल के बेटे ने खोला राज — “पापा और दादी ने मम्मी को मारा”
घटना का सबसे झकझोर देने वाला खुलासा मृतका के तीन वर्षीय बेटे ने किया, जिसने कहा:
“पापा ने मम्मी का गला दबाया और दादी साथ में थी।“
पुलिस इस बयान को मुख्य साक्ष्य मानते हुए जांच की दिशा तय कर रही है।
Madhubani Murder News: पति करता था शराब पीकर मारपीट, सास करती थी अत्याचार
मृतका के पिता रामचंद्र यादव (निवासी: समदा, बेनीपट्टी) ने कहा कि दामाद शराबी था, बेटी को मारता था। सास अत्याचार करती थी। बेटी का सारा खर्च मायके से दिया जाता था। इन दोनों ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या की है। मृतका के दो बेटे (3 और 2 साल के) हैं, जो मां के शव के पास बैठकर बिलखते मिले।
Madhubani Murder News: पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम बुलाई गई
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और एसआई नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक जांच शुरू की गई है।
डीएसपी अमित कुमार ने कहा:
“प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।”