मुख्य बातें
बेनीपट्टी के कटैया में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत,
जांच में जुटी पुलिस
फोटो: बेनीपट्टी के कटैया में विलाप करती महिलाएं
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटैया गांव में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत हो गयी है। मृतका की पहचान बेनीपट्टी थाना के कटैया गांव निवासी दीपू कामत की पत्नी नेहा देवी (20) के रूप में की गयी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को नेहा के ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने पड़ोस के लोगों को अपनी पुत्र वधू की अचानक मौत हो जाने की सूचना दी। इसके बाद जब लोग उसके घर पहुंचे तो मृतका का शव बेड पर पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतका का पति बरौनी रहता है। नेहा के ससुर अपना इलाज कराने दरभंगा गये हुए थे, जहां महिला की मौत की सूचना उसके परिवार के लोगों ने नेहा के पति दीपू कामत और ससुर सतीश कामत को दी।
सूचना मिलने पर पति और ससुर दोनों घर पहुंचे। उधर, नेहा की एक ननद बनकट्टा रहती है उसे घटना की सूचना मिली तो उसने मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतका के चाचा दीपक कुमार चौधरी और बहनोई अखिलेश चौधरी भी कटैया गांव पहुंचे।
हालांकि, घटना कैसे और क्यों हुई इसकी जानकारी देने से परहेज किया गया। जानकारी के अनुसार नेहा का मायका मधुबनी के सीबीपट्टी मुहल्ले में है। मृतका का अप्रैल महीने में ही कटैया गांव निवासी दीपू कामत के साथ विवाह हुआ था। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों की ओर से बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी।
जहां थाना के एएसआई शेषनाथ प्रसाद और संजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
इस बाबत पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतका के मायके पक्ष के लोगों की ओर से इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। फिर भी जांच पड़ताल की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।