मधुबनी में दर्दनाक घटना! 5 माह पूर्व हुई शादी, अब नवविवाहिता की संदिग्ध मौत। 5 माह पूर्व विवाहित नववधू की संदिग्ध मौत! पति से फोन विवाद के बाद फांसी का शक। सुबह कमरे का दरवाजा खोला तो बिस्तर पर मिली लाश –@मधुबनी,देशज टाइम्स
सिर्फ 5 महीने की शादी… फिर क्यों खत्म हो गई ज़िंदगी?
मधुबनी में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत। सिर्फ 5 महीने की शादी… फिर क्यों खत्म हो गई ज़िंदगी? मधुबनी में नवविवाहिता की मौत से सनसनी। फोन पर पति से झगड़े के बाद नवविवाहिता की मौत! मायकेवालों ने उठाए बड़े सवाल। बीमार या विवाद? नवविवाहिता की मौत पर ससुराल–मायका आमने-सामने, पुलिस जांच में जुटी।@मधुबनी,देशज टाइम्स
मधुबनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत
मधेपुर (Madhubani), देशज टाइम्स। मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराईन गांव (Bhakhrain Village) में पांच माह पूर्व विवाहिता बनी एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान रमन जी मुखिया की पत्नी के रूप में हुई है।
फोन पर विवाद के बाद मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक, मृतका बीती रात अपने पति से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद सुबह जब सास ने उसे जगाने की कोशिश की तो कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो बिस्तर पर उसका शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम और मधेपुर थाना के एएसआई अमित कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मायके और ससुराल पक्ष के अलग-अलग दावे
मायके पक्ष का आरोप: मृतका की मौत संदिग्ध है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ससुराल पक्ष का कहना है, मृतका पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और पति से फोन पर विवाद के बाद उसने खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी मात्र पांच महीने पहले ही हुई थी। अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है और पुलिस गहन जांच में जुटी है।