
मधुबनी, देशज टाइम्स। मधुबनी में पिछले चौबीस घंटे में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से पूरा शहर थर्रा उठा है। पुलिस का खौफ कहीं दिख नहीं रहा। अपराधी हैं मंदिर से लेकर लोगों तक के घरों को निशाना बना रहे हैं।
ताजा मामला चकदह स्थित डॉ. डॉ.शैलेश कुमार के घर में अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। डॉ.शैलेश जयनगर में पोस्टेड हैं। वह वहां के अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत हैं। चोरी की घटना के दौरान वह अस्पताल में ही मौजूद थे। घर खाली रहने का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने लाखों के जेवरात समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में डॉ. शैलेश ने राजनगर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। शनिवार को स्थानीय पुलिस ने घर का मुआयना कर पूरी तहकीकात की है। वहीं, उनका घर खाली रहने के कारण आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई है।
अपराधियों ने मुख्य दरवाजे से अंदर प्रवेश किया। वहां का ताला टूटा हुआ मिला है। वहीं, घर के अंदर रखे अलमीरा तोड़कर उसमें से तीन लाख के जेवर, कीमती कपड़ा निकाल लिए। वहीं घर से कैमरा और टीवी समेत अन्य सामान लेकर चले गए।