मुख्य बातें
पुलिस बलों की मौजूदगी में सरकारी भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: सीओ की देखरेख में बुलडोजर से हटाया जा रहा अतिक्रमण
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए मधेपुर संवाददाता की रिपोर्ट।
प्रखंड के मधेपुर पश्चिमी पंचायत स्थित डीह टोला वार्ड दस में प्रशासन की ओर से सोमवार को भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में एक सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।
हटाए गए अतिक्रमित भूमि पर अतिक्रमण वाद मधेपुर अंचल तथा जिला पदाधिकारी मधुबनी के पास चला था। स्थानीय निवासी इंद्रकांत झा उर्फ बौआ झा ने अतिक्रमण वाद दायर किया था। उसी वाद को लेकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने का आदेश पारित किया गया था।
आम रास्ता अनावाद बिहार सरकार की दो डिसमल जमीन पर बने ईंट व एस्बेस्टस के दो घर एवं एक चहारदीवारी गेट को जेसीबी की मदद से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मौके पर सीओ पंकज कुमार सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश झा, थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सीआई राज नारायण राय, एएसआई फहीम खां, एएसआई शम्भू कुमार सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद थे।