
मधुबनी ब्रेकिंग: रहिका में ANTI-CRIME चेकिंग, देशी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार। रहिका में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भागते आरोपी के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद। बाइक से भाग रहा था आरोपी, रहिका पुलिस ने दबोचा – कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद@मधुबनी देशज टाइम्स।
रहिका में ANTI-CRIME चेकिंग की बड़ी सफलता, अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी, देशज टाइम्स: रहिका थाना पुलिस ने ANTI-CRIME वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।
कैसे हुआ खुलासा
रहिका थाना क्षेत्र के चन्द्रशैनपुर टोल के पास पुलिस गश्ती और छापामारी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी में 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या BR32AT9621) और 01 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
नाम: प्रभात रंजन, उम्र: 30 वर्ष, पिता: रामचन्द्र यादव, गांव: घोरबंकी बलाट, थाना- बासोपट्टी, जिला- मधुबनी
बरामदगी
देशी कट्टा – 01, जिंदा कारतूस – 02, मोटरसाइकिल – 01, मोबाइल – 01, पुलिस ने पूरे मामले में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।