back to top
29 जून, 2024
spot_img

Madhubani News| Khutauna News| निजी मदरसे का दुष्कर्मी…नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती@हेड मौलवी गिरफ्त से बाहर

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Khutauna News | निजी मदरसे का दुष्कर्मी…नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती@हेड मौलवी गिरफ्त से बाहर। जहां, पोक्सो एक्ट के इस हैवान आरोपी तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच पाई है। निजी मदरसे में पढ़ रही एक नाबालिग छात्रा के साथ बीते एक महीने पहले मदरसे के इस हेड मौलवी ने यौन शोषण कर उसे (The rapist of Madhubani’s private madrassa is out of custody) गर्भवती बना डाला था। फिर तब से फरार है। पुलिस खोज रही। मगर, पुलिस के हाथ खाली हैं।

Madhubani News| Khutauna News| हेड मौलवी शहनवाज, डराकर करता रहा एक साल तक यौन शोषण

खुटौना थाना क्षेत्र में बीते माह घटित बहुचर्चित मदरसा कांड के दोनों आरोपित अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर बताये गये हैं। वहीं इस घटना के बाबत पुलिस अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा दोनों आरोपित नेपाल में शरण लिए हुए हैं। जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। बीते माह स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के एक निजी मदरसा में पढ़ रही एक नाबालिग छात्रा को मदरसा के हेड मौलवी मो.शहनवाज की ओर से डरा-धमकाकर उसका एक साल तक यौन शोषण किया गया।

Madhubani News| Khutauna News| मेडिकल जांच के दौरान किशोरी सात माह की गर्भवती निकली

जब छात्रा गर्भवती हो गई तो उसे उच्च शिक्षा का हवाला देकर दूसरे मदरसा में जाने को कहा। दूसरे मदरसा के मौलवियों को उस छात्रा पर शक हुआ तो उसके स्वजनों को बुला कर सारी बात बताई। मेडिकल जांच के दौरान किशोरी सात माह की गर्भवती निकली। किशोरी के स्वजनों ने खुटौना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद शोषित पीड़िता का मेडिकल जांच व न्यायालय के समक्ष 164 का बयान भी दर्ज हो चुका है।

Madhubani News| Khutauna News| दुष्कर्मी के सहयोगी व मदरसा के संचालक करिमूल्ला को भी नामजद

परंतु आज घटना को उजागर व प्राथमिकी दर्ज कराए हुए एक माह गुजर गए लेकिन अबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस घटनाक्रम में दुष्कर्मी के सहयोगी व मदरसा के संचालक करिमूल्ला को भी नामजद किया गया था। वहीं अब पीड़िता आठ महीने की गर्भवती हो गई है। जिसकी चिंता उसके माता-पिता को सताने लगी है। पीड़िता के पिता ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि मैं अपनी बेटी को पढ़ाना चाहता हूं। परंतु हवस के पुजारियों ने मेरे बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। अब उसका भविष्य कैसे संवरेगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| पूर्व समिति सदस्य-पूर्व सरपंच रहे 65 साल के मो.नसीम की पीट-पीटकर हत्या, सुनियोजित तरीके से हमलावर थे हथियारों से लैस
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें