मधवापुर | शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी गांव में 3 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए ढाई भर सोना, 12 भर चांदी के आभूषणों सहित लगभग 22 हजार नकद की चोरी कर ली। तीनों मामले में सुबह सोकर उठने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई।
जहां चोरों ने बड़े होशियारी से घर के अंदर जाकर सोए हुए लोगों वाले कमरों को बाहर से बंद कर अन्य कमरों में रखे गोदरेज, पेटी बक्सा आदि को तोड़कर चोरी की।
मामले की सूचना पर मधवापुर थाना के एएसआई आमोद कुमार सिंह, पीटीसी चंद्रमोहन सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।इस वारदात में गांव के टेंट व्यवसायी सत्य नारायण झा के घर से लगभग ढाई डेढ़ भर सोने, 12 भर चांदी के गहने व 19,700 रुपए नकद की चोरी की।
चोर उनके घर से एक बड़े बक्से को साड़ी के सहारे उठाकर घर के पीछे दूर आम के बगीचे में ले गए। फिर उसे तोड़कर कीमती सामान चुराकर शेष सामानों को वहीं बिखेड़ दिया। जबकि इसी गांव के रामप्रसाद चौधरी के घर में रखे बक्से से 8 साड़ी एवं उमेश चौधरी के घर से एक हनुमानी एवं दो हजार नगद चुरा लिया।
Madhubani News: मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी गांव का मामला
बता दें कि बासुकी गांव में बीते वर्ष भी कई घरों में चोरी की वारदात हुई थी।
Madhubani News: प्रभारी थानाध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया
वहीं कुछ महीनों के बाद लगातार चोरी की वारदात हो रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष निशु कुमारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा