
Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर गैंगरेप का तीन दरिंदा धराया| बाकी देहखोरों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ रेड पड़ रही है। वहीं, SDPO Pawan Kumar ने बताया, सभी पर Speedy Trial चलेगा। जहां, झंझारपुर गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| झंझारपुर में 21 मई को विवाहित महिला को दरिंदों ने बनाया था हवस का शिकार
जानकारी के अनुसार, झंझारपुर में बीते 21 मई को एक विवाहित महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे चार दुष्कर्म आरोपियों में दो को पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| नौशाद कन्हौली एनएच 57 पुल के समीप धराया
जानकारी देते झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मीडिया को बताया कि कांड का एक आरोपी शंभू दास पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने एक आरोपी झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के लंगड़ा चौक निवासी मो. मन्नान के 26 वर्षीय पुत्र मो. नौशाद को झंझारपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली एनएच 57 पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
Madhubani News|Jhanjharpur News| सलाउद्दीन डूमरा गांव से बहनोई के घर से गिरफ्तार
वहीं, दूसरे आरोपी इस्लामपुर निवासी मो. कारी नट के 22 वर्षीय पुत्र मो. सलाउद्दीन को रूद्रपुर पुलिस के मदद से रूद्रपुर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव से बहनोई के घर से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गैंगरेप मामले में पीड़ित महिला ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है।पुलिस के गिरफ्त से एक आरोपी इस्लामपुर निवासी मो. फिरोज के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफरोज उर्फ कल्लू और दूसरा कन्हौली निवासी मनोज पासवान के 21 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| यह है इन दरिंदों की फितरत
गिरफ्तार आरोपी मो. नौशाद बीए पास है।भाड़े की गाड़ी चलाता था। वहीं, मो. सलाउद्दीन पांचवीं पास है। मटरगश्ती करता है। सबसे पहले गिरफ्तार हुए शंभु दास दसवीं पास है। इधर उधर घूूमता रहता है। दोनों आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Madhubani News| Jhanjharpur News| चलेगा स्पीडी ट्रायल, थानाध्यक्ष रंजी कुमार, एसआई नीतीश कुमार का दिखा बड़ा एक्शन
एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सभी आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ पवन कुमार के अलावा झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसआई नीतीश कुमार भी मौजूद थे।