मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो ।नव पदस्थापित जिलाधिकारी अमित कुमार ने प्रभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी ने अपने प्रभार ग्रहण के उपरान्त जिला के सभी विभागों (Transparent, accountable, clean administration is the priority of the new DM of Madhubani, Amit Kumar, on the work) पदाधिकारियों से उनका परिचय लिया।
अमित कुमार को जिला पदाधिकारी, मधुबनी का प्रभार देेने के उपरान्त डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी पदाधिकारी/कर्मियों व जिला वासियों को (Transparent, accountable, clean administration is the priority of the new DM of Madhubani, Amit Kumar, on the work) धन्यवाद किया।
अपने प्रभार के उपरांत राज्य सरकार की विकासोन्मुखी योजनाओ (Transparent, accountable, clean administration is the priority of the new DM of Madhubani, Amit Kumar, on the work) जैसे सात निश्चय योजनाओं, जल जीवन हरियाली व गरीबी उन्नमुलन की योजनाओं पर पारदर्शिता से त्वरित कार्रवाई को अपनी प्राथमिकता का अंग बताया। साथ ही विधि व्यवस्था के साथ साथ पारदर्शी, जवाबदेह व स्वच्छ प्रशासन नव पदस्थापित जिलाधिकारी की प्राथमिकता होगी।
You must be logged in to post a comment.