back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

मधुबनी के Benipatti से Darbhanga तक बहने वाली अधवारा की सहायक नदियां चौर में घुसी, सड़कों पर चढ़ा पानी

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें
नदियों के जलस्तर में वृद्धि से बररी का उतरवारी चौर लबालब,
सड़कों पर चढ़ा घुटने भर पानी
बररी के लोगों की बढ़ी चिंता,
रोजमर्रा के सामानों के भंडारण में जुटे लोग
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: बेनीपट्टी के बररी में नदी की जलस्तर बढ़ने से लबालब चौर व सड़क पर ठेहुना भर पानी

धुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए बेनीपट्टी संवाददाता की रिपोर्ट प्रखंड के कई इलाके होते हुए दरभंगा तक बहने वाली अधवारा समूह की प्रमुख सहायक नदी धौंस, थुम्हानी, बछराजा, कोकरा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में पिछले दिनों से वृद्धि जारी है़। जिसके कारण कई चौर लबालब भर गए हैं। साथ ही कुछ सड़कों पर अभी से पानी चढ़ना शुरू हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
नेपाल के तराई इलाकों में हुए झमाझम बारिश से अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है। इधर, सीतामढ़ी के चरौत के मैदानी इलाकों से होते हुए मधवापुर और बेनीपट्टी प्रखंड के सीमा के पास त्रिमूहान होते हुए बररी, धनुषी, रजवा की ओर जाने वाली नदी कोकरा के जलस्तर में वृद्धि होने से बररी पंचायत का उतरवारी चौर लबालब भर गया है़। साथ ही बररी-बलसा सड़क पर घुटने भर पानी चढ़ गया है़।

यह भी पढ़ें:  Madhubani, दिल में होली जल रही...डोमन गांव में दर्दनाक वारदात, होली के बहाने घर में घुसकर पिता की हत्या, बेटा खून से लथपथ

पानी अलग-अलग तीन स्थानों पर 50-50 फीट में
चढ़ गया है़। जिसके कारण संबंधित इलाकों के लोगों के सामने आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है़। उधर, पानी चौर में फैलने से बररी पंचायत के लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है़। लोगों को अब यह चिंता सताने लगी है कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में और इजाफा होना तय है़।

ऐसे में, बाढ़ का आना भी तय है
और अब तक जिस तरह की बांधों और तटबंधों की जर्जर स्थिति है उसके अनुसार बाढ़ आयी तो भारी तबाही मच सकती है। कई लोगों ने बताया कि बांधों की मरम्मति की खानापूरी की गयी है। अब भी कई जगहों पर ध्वस्त हुए तटबंध की मरम्मति नहीं की जा सकी है।

यह भी पढ़ें:  Holi खत्म, अब लौट चलो काम पर...Darbhanga और Jaynagar से महानगरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

कुछ जगहों पर ही मरम्मति की खानापूरी की गयी है। बांधों और नदियों के तटबंधों का शेष भाग जैसे के तैसे है, जहां रैनकटों और दरारें आदि खतरे को दावत देती प्रतीत हो रही है। लोग इस बार पहले से ही बाढ़ को लेकर सभी एहतियातन उपाय करने में जुट चुके हैं। सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जोन के लोग रोजमर्रा के सामान भंडारण करने और ऊंचे आश्रय स्थल की तलाश सहित सभी आवश्यक तैयारियों में जुट चुके है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें