Madhubani News| देखें VIDEO | शिक्षक का परिवार बचा, घर में घुसते-घुसते बचा अनाज लदा ट्रक, देखें VIDEO|बेनीपट्टी प्रखंड (Truck saved from entering teacher’s house in Benipatti, Madhubani) कार्यालय के समीप शिक्षक के घर में घुसते घुसते बचा राज्य खाद्य निगम का अनाज लदा ट्रक, बाल-बाल बचे घर के लोग।देखें VIDEO|
बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय के समीप एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। बाल-बाल गृहस्वामी सहित घर के अन्य लोग बचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य खाद्य निगम का ट्रक बाहर से खाद्यान लेकर पहुंचा था, और बीएसएफसी गोदाम की ओर जा रहा था।
इधर, सड़क की स्थिति बद से बदतर रहने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गई और शिक्षक जय गणेश कुमार के घर में घुसने लगा। ट्रक को घर में घुसते हुए देख गृहस्वामी सहित सभी सदस्य दौड़े और कैसे भी करके ट्रक को घर में घुसने से रोका गया।
Madhubani News| तब तक घर के अगले हिस्से (बरामदे) वाले भाग में
हालांकि तब तक घर के अगले हिस्से (बरामदे) वाले भाग में ट्रक प्रवेश कर ही गया था। लेकिन गनीमत रही कि किसी के जानमाल की क्षति नही हुई। बता दें कि प्रखंड कार्यालय से बिहार राज्य खाद्य निगम बेनीपट्टी और सुरसरि चंद्रामुखी महिला महाविद्यालय जानेवाली सड़क की करीब 200 मीटर की दूरी में स्थिति काफी खराब है़।
इसके कारण आये दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है़। जबकि, प्रत्येक दिन दर्जनों खाद्यान लोडेड ट्रक बीएसएफसी गोदाम और गोदाम से डीलरों के यहां जानेवाली खाद्यान लोडेड पिकअप वैन इसी क्षतिग्रस्त सड़क से आवागमन करती है़। इसके अलावा भी काफी संख्या में बाइक समेत छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है़।
Madhubani News| सड़क की स्थिति दयनीय है़। इसको देखने वाला कोई नही है़।
इतना महत्वपूर्ण रहने के कारण उक्त सड़क की स्थिति दयनीय है़। इसको देखने वाला कोई नही है़। इतना ही नही सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। सबसे ज्यादे चिंता की बात तो यह है़ की प्रखंड कार्यालय के निकट से गोदाम की ओर मुड़ने के दौरान गड्ढे में ट्रक, पिकअप सहित अन्य बड़ी वाहनों के पहिये जाने के कारण वाहन पलटने और बड़ी घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है़।
Madhubani News| आजतक कोई पहल नहीं
इस क्षतिग्रस्त सड़क में कई बाइक चालक व साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इतना ही नही इसी मार्ग में महिला कॉलेज रहने के कारण सड़क पर आवागमन के दौरान कई छात्राएं भी जख्मी हो चुकी हैं। बताते चलें कि गृहस्वामी के भाई राधे कुमार के द्वारा सड़क को सुदृढ़ करने या निर्माण कराने संबंधित आवेदन भी अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी को दिया गया था। लेकिन आजतक कोई पहल नहीं किया जा सका है़।