
Madhubani News: भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार| लौकहा थाना पुलिस के गश्तीदल ने थाना क्षेत्र के चकदह बलान नदी तटबंध पर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक (Two arrested with huge quantity of liquor in Madhubani) हिरासत में भेज दिया।
तलाशी लेने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के पास एक बैग के अंदर से 40 बोतल (केन) बीयर व 390 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई। बरामद बीयर व शराब समेत बाइक जब्त कर दोनों धंधेबाजों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों की पहचान थाना क्षेत्र के बलानपट्टी के विजय कुमार यादव व जितेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है। उक्त दोनों के खिलाफ थाने में मद्य निषेध कानून अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर, खुटौना पुलिस ने बुधवार शाम संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र में बथनाहा गांव में एक आम के बगीचे से 6 ली. चुलाई देसी शराब के साथ शकलदेव पासवान व देवेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया।