Madhubani News|Benipatti News| उच्चैठ में दो बिजली चोर। बड़ी कार्रवाई। Superintending Engineer STF Darbhanga का बड़ा एक्शन। जहां, बेनीपट्टी के उच्चैठ में दो लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करते हुए बड़ी तहकीकात चल रही है।
Madhubani News|Benipatti News| विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ दरभंगा के निर्देश पर
बेनीपट्टी मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट। विद्युत प्रभारी एसडीओ सह मधवापुर के जेई सुनील कुमार ने उच्चैठ के दो लोगों के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जेई ने बताया कि विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ दरभंगा के निर्देश पर मानवबल के साथ थाना क्षेत्र के उच्चैठ में विभिन्न जगहों पर धावा दल के द्वारा छापेमारी की गई।
Madhubani News| Benipatti News| शत्रुघ्न राउत और सकिन्दर महतो के घर छापेमारी
इस दौरान सर्वप्रथम शत्रुघ्न राउत के यहां छापेमारी की गयी। उक्त व्यक्ति की ओर से मीटर बाइपास कर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इन पर 24,813 रूपए पहले से बकाया है। चोरी छिपे बिजली उपयोेग को लेकर इनके ऊपर बकाया सहित 32,551 रूपए का आर्थिक दंड लगाया गया है। उसके बाद हाथी गेट के समीप सकिन्दर महतो के यहां छापेमारी की गयी।
Madhubani News|Benipatti News| अवैध रूप से तार जोड़ कर बिजली उपयोग
इनकी ओर से अवैध रूप से तार जोड़ कर बिजली उपयोग किया जा रहा था। इनके उपर 17,903 रूपए का आर्थिक दंड लगाया गया है। छापेमारी धावा दल में जेई के साथ मानवबल अभिराम कुमार, मनोज कुमार, इंद्रेश पासवान शामिल थे। वहीं इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।