
मधुबनी, देशज टाइम्स। शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2025) के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले राजकीय सम्मान के लिए खजौली प्रखंड के दो शिक्षकों का चयन हुआ है। इनमें प्राथमिक विद्यालय नरार थाना टोल के शिक्षक नूर आलम और बालिका जनता प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक अबरार अहमद शामिल हैं।
पटना में होगा सम्मान समारोह
दोनों शिक्षकों को 5 सितम्बर 2025 को पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि पूरे प्रखंड के लिए गौरव की बात है।
अबरार अहमद की उपलब्धियां
दिव्यांग होते हुए भी विद्यालय को व्यवस्थित करने और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण योगदान। बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और अभिभावकों को प्रोत्साहित करने में सक्रिय भूमिका। माध्यमिक विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड करवाने के लिए निरंतर प्रयास। श्री अहमद ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रेरणा देगा।
नूर आलम का योगदान
छात्रों को नवाचार और प्रयोगात्मक शिक्षा के लिए प्रेरित किया। बिना किसी लागत के TLM निर्माण (Teaching Learning Material)। ICT की समझ को बढ़ावा देते हुए बच्चों में तकनीकी शिक्षा की रुचि जगाई। स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता और विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव बढ़ाने में सफलता।
शिक्षकों और समाज में हर्ष
प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने कहा कि यह सम्मान दोनों शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठा, लगन और समर्पण का परिणाम है। इस चयन से पूरे प्रखंड में खुशी और गर्व की लहर है।