back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

मधुबनी में Nepal की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानी

spot_img
spot_img
spot_img
मधुबनी में नेपाल की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानी
मधुबनी में नेपाल की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानी

धुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए मधेपुर संवाददाता की रिपोर्ट। नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण मधेपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी और भूतही बलान नदी उफान पर है। नदियों का पानी धीरे-धीरे निचले भू भागों के इलाकों में फैलने लगा है।

रहुआ संग्राम से खरीक होते हुए द्वालख, महपतिया से मेहशा तक जाने वाली कोसी क्षेत्र की लाइफ लाइन सड़क पर जानकीनगर के पास यातायात अवरूद्ध हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से जानकीनगर में तिलयुगा नदी पर तथा खरीक में भूतही बलान नदी पर पुल का निर्माण तो करवाया गया। लेकिन इन दोनों पुलों के बीच सड़क निर्माण कार्य नहीं करवाया गया।

सड़क निर्माण नहीं होने के कारण
निजी जमीन से होकर यहां यातायात हुआ करता था। इस वैकल्पिक सड़क वाली जमीन पर नदी का पानी दो फीट तक फैल चुका है। जिस कारण वाहनों का परिचालन इस मार्ग पर ठप हो गया है। हालांकि फिलहाल बाढ़ जैसी हालत अभी कहीं नहीं है।मधुबनी में Nepal की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानीनदियों में पानी भर जाने के कारण
खासकर कोसी तटबंध के अंदर बसे कई गांवों का सड़क संपर्क भंग होने लगा है। स्थानीय नाविकों द्वारा संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों के आवागमन को बनाए रखने के लिए नावों की साफ- सफाई के साथ – साथ नावों की गहनी सहित अन्य मरम्मती कार्य किए जा रहे हैं। जानकीनगर घाट पर सरकारी नाव की व्यवस्था है। लेकिन नाविक ने बताया कि पानी कम रहने के कारण नाव का परिचालन अभी शुरू नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की Latest News यही है, Harlakhi में सिर्फ नशा है, ड्रग्स, दारू, तस्कर, गिरफ्तार, फरार

लोग पैदल ही किसी तरह पार कर
जरूरी कामों के लिए मधेपुर प्रखंड मुख्यालय एवं बाजार खरीदारी के लिए जा रहे हैं। इस मार्ग पर यातायात अवरूद्ध होने से द्वालख, जानकीनगर, महपतिया, मनी महपतिया, बड़ियरबा, बाराराही, कोरियाधांत, बलुआहा आदि गांवों का सड़क संपर्क लगभग भंग हो चुका है। इसी तरह ललबाराही, भरगामा, झड़बा, बकुआ, गांव का सड़क संपर्क भी भंग होने के कगार पर ही है।

कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने
के साथ ही गढ़गांव पंचायत के विभिन्न नदी घाटों पर नाव का परिचालन शुरू कर दिया गया है। नदी किनारे अवस्थित गांव -मोहल्लों के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। निजी नाव के सहारे ही लोग पशु चारा ला रहे हैं और कृषि कार्य कर रहे हैं। खरीक और टेकनाटोल के बीच बरसाती नदी में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण यहां नाव परिचालन शुरू करने हेतु नाविक छुतहरू पासवान गुरुवार को सरकारी नाव की साफ – सफाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मरम्मती के बाद नाव का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में हिंदी फीचर फिल्म Rajni ki Baraat की शूटिंग शुरु...Sanjay Kumar Jha की 'मनोकामना'
मधुबनी में नेपाल की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानी
मधुबनी में नेपाल की तराई से उफनाई कोसी और भूतही बलान, निचले भागों में पानी ही पानी

सीओ पंकज सिंह ने बताया
मधेपुर सीओ पंकज सिंह ने कहा कि प्रखंड में अभी कहीं भी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं। नदियों में पानी आया है। प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पर नजर बनाए हुए है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें