Madhubani News| देखें VIDEO| लौफा सहनी टोल में ईंट-भट्टा के पास मिली युवक की लाश@जो पहलेunknown था लेकिन बाद में उसकी शिनाख्त कर ली गई। देखें VIDEO |
जहां, 17 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बरामद होने से सनसनी मची है। मामला लखनौर थाना के लौफा सहनी टोल का है। जहां, अज्ञात शव की शिनाख्त करने भीड़ जुट गई। देखें VIDEO|
झंझारपुर/लखनौर। लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा सहनी टोल के पास ईंट भट्टा के नजदीक गुरुवार अहले सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी।शव देखने से प्रतीत होता है किसी ने शव को यहां लाकर फेंक दिया है।
Madhubani News| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा
जानकारी के अनुसार, सुबह जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
शव की पहचान भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव निवासी मो.अख्तर अंसारी के पुत्र 17 वर्षीय शमी आलम के रूप में की गई है। स्वजनों के मुताबिक मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। मामले की तफ्तीश में की जा रही है।