Madhubani News| कुरकुरे की लालच में कुकर्म, 4 साल के बच्चे से 15 साल के नाबालिग का अप्राकृतिक यौनाचार। जहां, बड़ी खबर लखनौर से है। यहां, चार साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस नेआरोपित (Unnatural sex with a four year old child in Madhubani) नाबालिग लड़का को गिरफ्तार कर लिया है।
Madhubani News| नाबालिग वहशी लड़के का कुकर्म
लखनौर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल के एक मासूम बच्चे के साथ एक 15 साल के नाबालिग वहशी लड़के की ओर से कुरकरे का लालच देकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम (Unnatural sex। DeshajTimes.Com) दिया गया। इससे थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई।चहुंओर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई थी।
Madhubani News| बगल का एक लड़का आपके बच्चे को बगीचे की ओर भगा ले जा रहा है
घटना के बाद पीड़ित मासूम बच्चे की मां ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया कि गांव के लोगों ने सूचना दी आपके घर के बगल का एक लड़का आपके बच्चे को बगीचे की ओर भगा ले जा रहा है। इस सूचना पर (Unnatural sex। DeshajTimes.Com) पीड़ित बच्चे की मां बगीचे की और दौड़ी तो देखती है कि गांव एक लड़का बच्चे को गोदी में उठा कर भाग रहा। पीछा करने पर वो मेरे बच्चे को छोड़ कर भाग गया।
Madhubani News| बच्चे ने ये बताया, थाने में ये कहा गया
बच्चे ने दुष्कर्म के बारे में मां को बताया तो मां ने तुरंत पेंट खोलकर देखा तो उसका मलद्वार डैमेज पड़ा था। और उससे काफी खून का रिसाव हो रहा था। तत्काल मैं और मेरे पति थाना गये तो थाने में हमें कहा गया कि (Unnatural sex। DeshajTimes.Com) आप पहले इलाज करवाइए, हमसे फर्द बयान भी नहीं लिया गया। हम अपने बच्चे के साथ सीएचसी लखनौर पहुंच गए। जहां प्राथमिक इलाज कर हमें झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुनः झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल से हमें मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Madhubani News| थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा
इलाज के बाद थाने में आवेदन देकर आरोपित लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा अनुसंधान के बाद अप्राकृतिक यौनाचार करने वाले वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़ित मासूम बच्चे की मेडिकल जांच कराई गई है।