फोटो: मुख्य सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते आम नागरिक व पीड़ित परिजन
खुटौना,मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र स्थित हाई स्कूल के निकट स्थानीय निवासी गोपेन चन्द्रसेन के यहां बीते गुरुवार देर रात 1 बजे लौकहा पुलिस के समक्ष हुई डकैती में 33 घंटे के बाद भी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कोई सुराग ना पाता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए।
सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित होकर थाना चौक के समीप लौकहा पुलिस तथा थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी एवं मुख्य सड़क को घंटों बाधित कर जमकर अपना विरोध पुलिस प्रशासन के प्रति जताया। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ रोष दिखाते हुए कहा कि ऐसा लगता है पुलिस को हमारे सुरक्षा की जरूरत है हमें पुलिस के सुरक्षा की नहीं। क्योंकि जो पुलिस के रहते डकैती हो जाती है ऐसे पुलिस के रहने से क्या फायदा।
वहीं सूबे के पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पीड़ित परिवार से मिल थानाध्यक्ष संतोष मंडल को तत्काल बर्खास्त करने एवं निष्पक्ष जांच के बाद अपराधियों को पकड़वाने का अश्वासन दिया है। वहीं पूछे जाने पर कि घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर गांव के ही व्यक्ति मो. मसीहा की ओर से फायरिंग की गयी। लेकिन, पुलिस स्तब्ध थी ऐसे में उन्होंने कहा ये जांच का विषय है तथा ऐसे पुलिस अधिकारी से कर्तव्यों में लापरवाही करने पर लज्जा आती है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न बुद्धजीवी तथा गणमान्य व्यक्तियों में मुखिया प्रतिनिधि संजीव साह, सरपंच प्रतिनिधि रोबिन प्रसाद, गौरी शंकर शारदा, शिव शारदा, सम्पत कलंत्री, गणेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रासलाल पासवान, पंकज, कमलेश साह, जाप जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, टीकू अग्रवाल तथा विष्णु दत्त इत्यादि भीड़ में जमा सैकड़ों लोगों ने लौकहा पुलिस तथा थाना प्रभारी को अविलंब निलम्बित करने की मांग को लेकर अड़े रहे।प्रदर्शन करीब चार घंटों तक चलता रहा।अंत में भीड़ थाना घेराव करने गयी जहां थानाध्यक्ष संतोष मंडल ने समय मांगते हुए कहा अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।