Madhubani News|Khutauna News| शादीशुदा लड़के की पोल खुलते ही लड़की पक्ष ने बनाया बंधक, अगले महीने होनी थी शादी, लेकिन पहली पत्नी ने फोड़ा भांडा, लड़के के पिता ने झंझारपुर के आरएस थाना में खुटौना प्रखंड प्रमुख समेत तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण व 6 लाख फिरौती मांगने का ठोका मुकदमा, लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव का मामला
Madhubani News|Khutauna News|कमलपुर गांव में मची अफरात-तफरी
खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में रविवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब आरएस थाना झंझारपुर तथा लौकहा पुलिस ने कमलपुर निवासी मो.मुश्ताक के घर एक व्यक्ति के अपहरण व फिरौती के मामले की तहकीकात करने पहुंची। दरअसल एक लड़के को प्रेम-प्रसंग से हुई शादी की बात छुपाकर दूसरी शादी करना महंगा पड़ा कि एक तरफ पहली पत्नी ने भांडा फोड़ते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई तो जहां शादी तय थी वहां जाकर शादीशुदा होने की गाथा सुनाई फिर क्या था पंचायत शुरू।
Madhubani News|Khutauna News| आगामी एक जुलाई को होनी थी शादी
जानकारी के अनुसार, आरएस थाना झंझारपुर क्षेत्र के सोहराय निवासी नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद मुख्तयार की शादी आगामी 1 जुलाई को लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी मोहम्मद मुश्ताक की पुत्री सोनी बेगम के साथ होना तय था। 6 लाख रुपए कैश सहित होंडा मोटरसाइकिल भी वर पक्ष को सुपूर्द कर दिया गया था। परंतु इसी बीच कन्या पक्ष को लड़के की शादीशुदा होने की बात सामने आती है। फिर क्या था पंचायत बैठी और लड़का पक्ष को दहेज के रूप में दिए गए 6 लाख रुपए देने की बात कही गई।
Madhubani News|Khutauna News| लड़का बंधक के रूप में लड़की पक्ष के यहां रहेगा
लेकिन लड़का पक्ष ने रूपये लौटाने को लेकर समय मांगा तो पंचायत ने भी एक फरमान सुना दी कि जबतक पैसा मिल नही जाता लड़का बंधक के रूप में लड़की पक्ष के यहां रहेगा। फिर क्या था लड़के के पिता ने आरएस थाने में खुटौना प्रखंड प्रमुख मो. मेराज आलम समेत तीन लोगों पर अपहरण करने व 6 लाख फिरौती मांगने का मुकदमा ठोक दिया। वहीं पुलिस ने आते ही दोनों पक्षों में मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।