Madhubani News| बेनीपट्टी के 17 पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक, कर्मी का चयन कब? जहां, केवल नौ पंचायतों में पर्यवेक्षक तथा कर्मी का चयन व कार्य आरंभ हो पाया है।
बेनीपट्टी प्रखंड के 31 पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों में अबतक स्वछता पर्यवेक्षक व स्वछता कर्मियों का चयन नही हो पाया है़। जिसके कारण इन सभी पंचायतों में अबतक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा संकलन का कार्य आरंभ नही हो पाया है़। जबकि जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त सभी बीडीओ सहित संबंधित पदाधिकारियों को चयन प्रक्रिया पूर्ण करने, कचरा उठाव कार्य आरंभ कराने का निर्देश कई बार दे चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरा,बेतौना, विशनपुर,गंगुली,मेघवन, नवकरही,पाली तथा त्योंथ पंचायत में पर्यवेक्षक व स्वछताकर्मियों का चयन हो चुका है। साथ ही इन आठों पंचायतों में घर घर से कचरा संकलन का कार्य भी शुरू है़। वहीं परौल पंचायत में केवल स्वछता कर्मियों का चयन हुआ है़। जिस बदौलत कचरा उठाव कार्य शुरू कर दिया गया है़।
इसके अलावे महमदपुर, मनपौर और सलहा पंचायत में भी पर्यवेक्षक तथा स्वछताकर्मियों के चयन के उपरांत कचरा उठाव कार्य जारी है़। हालांकि, इन तीनों पंचायतों में चयन प्रक्रिया से संबंधित शिकायत लोक शिकायत निवारण में चले जाने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है़। साथ ही परकौली, ढ़ंगा और नागदह बलाइन पंचायत में पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का चयन प्रक्रिया के दिशा में पहल अब शुरू कर दिया गया है़।
बसैठ, मुरैठ,नगवास,परसौना, अकौर,अड़ेर उतरी,अड़ेर दक्षिणी,बनकट्टा,बररी, धकजरी, कपसिया,करहारा, कटैया,परजुआर, समदा और शाहपुर में कचरा उठाव शुरू होने की बात तो दूर अबतक पर्यवेक्षक व स्वछताकर्मियों के चयन की प्रक्रिया भी आरंभ नही की गयी है़। कुल मिलाकर कहा जा सकता है़ कि इन पंचायतों द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में अभिरुचि नही ली जा रही है़।
प्रखंड के ब्रह्मपुरा,सलहा, ढ़ंगा,नागदह बलाइन, कपसिया,महमदपुर,मुरैठ, गंगुली,अड़ेर उत्तरी,नगवास, पाली, मेघवन, नवकरही, परजुआर ,विशनपुर और बेतौना में डब्लूपीयू का निर्माण हो चुका है़। वहीं, करहारा, त्योंथ, दामोदरपुर,बररी, धकजरी, परौल और समदा में डब्लूपीयू निर्माण कार्य प्रगति पर है़।
इसके अलावा शाहपुर और परसौना में मामला कोर्ट में पहुंचने के कारण निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है़। साथ ही अड़ेर दक्षिणी,अकौर,परकौली और कटैया में चयनित भूभाग के संबंध में अंचल कार्यालय में आवेदन पड़ने के कारण निर्माण कार्य पर शुरू होने के साथ ही रोक लगा दी गई है़।
इस संबंध में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक त्रिलोक झा ने बताया कि जल्द सभी पंचायतों में कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। पर्यवेक्षक व स्वछताकर्मियों के चयन का कार्य गंभीरता के साथ किया जा रहा है़।