मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। खुटौना में अपराधियों ने BHG गार्ड के कमरे से खिड़की तोड़कर 2 सरकारी रायफल चुरा ली। इधर, ताजा यह है कि बासोपट्टी के चानन गांव में 35 वर्षीय विवाहिता महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। ऐसे में, अब खुटौना अंचल गार्ड की सरकारी रायफल चोरी में नया क्या है? बासोपट्टी के चानन गांव में महिला को किसने मारा? यह बड़ा सवाल है।
मधुबनी के बासोपट्टी में विवाहिता का शव मिला
मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बासोपट्टी थाना क्षेत्र में विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में मिला, इलाके में सनसनी। वारदात, जिला के बासोपट्टी थाना अंतर्गत डामु पंचायत के चानन गांव में सुबह 35 वर्षीय रिंकू देवी का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया। मृतका की पहचान संदीप शर्मा की पत्नी के रूप में की गई है, जो बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता है। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक होस्टल में पढ़ाई करता है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह और एसआई प्रिया कुमारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया।
मौत पर सस्पेंस: आत्महत्या या साजिश?
स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग हत्या की साजिश की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए हर स्तर से जांच चल रही है। सभी बिंदुओं पर तहकीकात की जा रही है।
फुलपरास एसडीपीओ की अगुवाई में विशेष टीम
खुटौना थाना अंतर्गत खुटौना अंचल कार्यालय स्थित गार्ड रूम में प्रतिनियुक्त BHG (होम गार्ड) के कमरे के पीछे की खिड़की तोड़कर दो सरकारी रायफल चोरी कर ली गई है।
खुटौना थाना अन्तर्गत खुटौना अंचल गार्ड में प्रतिनियुक्त BHG गार्ड के कमरा के पीछे की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा 02 सरकारी रायफल चोरी करने के संबंध में ।#HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar @bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar pic.twitter.com/w3srsph9WC
— Madhubani Police (@MadhubaniPol) May 20, 2025
इस मामले में पुलिस हरकत में आ गई है और फुलपरास एसडीपीओ की अगुवाई में विशेष टीम द्वारा सात संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
खुटौना थाना अन्तर्गत खुटौना अंचल गार्ड में प्रतिनियुक्त BHG गार्ड के कमरा के पीछे की खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा 02 सरकारी रायफल चोरी करने के संबंध में ।#HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar @bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar pic.twitter.com/w3srsph9WC
— Madhubani Police (@MadhubaniPol) May 20, 2025
एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की यह घटना गंभीर सुरक्षा चूक की ओर संकेत करती है, और हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।