Madhubani News| खजौली में तंगी वाली नशीली जहर… फुलचनिया हाट से खरीदारी कर लौटी। सामने आईं महिला की खुदकुशी। जहां, नशीली पदार्थ खाकर महिला ने खुदकुशी कर ली है। वारदात, खजौली थाना क्षेत्र के बेता डीह गांव का है। फिलहाल पुलिस हर एंगिल से मामले की तहकीकात में जुटी है।
Madhubani News| आर्थिक तंगी से परेशान होकर नशीला पदार्थ खाकर
जानकारी के अनुसार, बेता डीह गांव निवासी शंकर मंडल की पत्नी गुंजन देवी (35) ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर नशीला पदार्थ खाकर गुरुवार की रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
Madhubani News| अक्सर परेशान रहती थी गुंजन देवी
इस सिलसिले में मृतका के ससुर राम लाल दास के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार मृतका के पति जीविकोपार्जन के लिए बाहर रहते हैं। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे थे। उनका परवरिश कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। इस कारण वे अक्सर परेशान रहती थी।
Madhubani News| गुरुवार की शाम वो फुलचनिया हाट से खरीदारी कर अपने घर पहुंची
गुरुवार की शाम वो फुलचनिया हाट से खरीदारी कर अपने घर पहुंची। कुछ देर बाद उसने अपने घर में ही रखी नशीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। मृतका के ससुर के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है।