मधुबनी। नगर थाना क्षेत्र के चौभचा चौक पर बैंक से पैसा निकासी कर महिला ई-रिक्शा पकड़ कर घर जा रही थी, पीड़ित महिला के बैग चोर 27 हजार रुपए निकाल लिया।
तभी एक ई रिक्शा आया।
पीड़ित महिला के पुत्र मृत्युंजय ने बताया कि मेरी मां आरके कॉलेज स्थित पंजाब नैशनल बैंक से 22 हजार रुपए की निकासी कर और कुछ रूपए की आवश्कता होने को लेकर साथ में लाए कुछ गहना अलंकार ज्वेलर में बंधक कर 10 हजार रुपए वहां से लेकर चौभचा चौक पर ई-रिक्शा पकड़ने के लिए खड़ी थी, तभी एक ई रिक्शा आया। इसमे मेरी मां उषा देवी बैठ ही रही थी।
फिर मैं चौभचा चौक पहुंचा।
तभी यातायात पुलिस कर्मी जो वहां ड्यूटी पर था। मेरी मां को उस ई रिक्शा में बैठने से मना किया। दूसरे ई रिक्शा में बैठने को कहा। इसमें पहले से ही दो अज्ञात महिला बैठी हुई थी। जब घर पहुंची और बैग में पैसा नहीं मिला। मां मेरी परेशान हो गई। फिर मैं चौभचा चौक पहुंचा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
वहां पर यातायात पुलिस कर्मी से पुछताछ करने लगा वहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने लगा। पूरे मामले की जानकारी पैंथर पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पीड़ित महिला के परिजन के तरफ से नगर थाना में पैसे की चोरी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। नगर थानाध्यक्ष मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई।