Madhubani Lok Sabha Election🔴|जम्हूरियत की संबल हैं,Madh ubani की दादी, नानी, काकी…यानि समाज की ये आधी आबादी। इनके बूते आज मधुबनी लोकसभा सभा चुनाव अपने आंकड़ों में पीछे नहीं, 2019 के हुए लोकसभा चुनाव के सामानांतर दिख रहा।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴|संपूर्ण मधुबनी लोकसभा, छह विधानसभा की जनता को इस उपलब्धि पर गर्व है
ऐसा सिर्फ व सिर्फ महिला वोटर्स की अगुवाई और वोट डालने के जज्बे की बदौलत संभव हो सका है, जहां मधुबनी अव्वल है। पुरुषों को पीछे छोड़, अपने दम पर महिला सशक्तीकरण ने 2019 लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के आंकड़े को छू लिया है। संपूर्ण मधुबनी लोकसभा, इसके छह विधानसभा की जनता, इस उपलब्धि पर इतरा रही है। मधुबनी से समीर कुमार मिश्रा के साथ कुमार गौरव की रिपोर्ट…
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| महिला मतदाताओं ने अपने दम पर
06 मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने अपने दम पर 2019 लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को छुआ। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहा है। जहां, मधुबनी संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार मतदान प्रतिशत पर एक नजर डालते हैं….
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:हरलाखी विधानसभा
पुरुषों का कुल मतदान 74958, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत- 47.89 प्रतिशत, महिलाओं का कुल मतदान 91190, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 64.47 प्रतिशत तथा हरलाखी विधानसभा कुल मतदान का प्रतिशत 55.76 प्रतिशत है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:बेनीपट्टी विधानसभा
पुरुषों का कुल मतदान 70783, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 43.67, महिलाओं का कुल मतदान 85032 तथा महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 57.85 प्रतिशत है एवं बेनीपट्टी विधानसभा में मतदान का कुल प्रतिशत 50. 41 प्रतिशत है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:बिस्फी विधानसभा
पुरुषों का कुल मतदान 80312, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 45.54 प्रतिशत, महिलाओं का कुल मतदान 94885, महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-57.95 है, तथा बिस्फी विधानसभा के कुल मतदान का प्रतिशत-51.51 है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:मधुबनी विधानसभा
पुरुषों का कुल मतदान 90624 तथा पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-48.31 है,महिला का कुल मतदान 98530, महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-57.61 तथा मधुबनी विधानसभा में कुल मतदान प्रतिशत-57.74 प्रतिशत है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:केवटी विधानसभा
पुरुषों का कुल मतदान 77876,पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 48.41,महिलाओं का कुल मतदान-89670, महिलाओं के मतदान का प्रतिशत-62.57 तथा केवटी विधानसभा का कुल मतदान का प्रतिशत 55.08 है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| वोट फीसद:जाले विधान सभा
पुरुषों का कुल मतदान 78814, पुरुषों के मतदान का प्रतिशत-46.10, महिलाओं का कुल मतदान 93730 एवं महिलाओं के मतदान का कुल प्रतिशत-60.88 है। जाले विधान सभा का कुल मतदान प्रतिशत-53.10 है।
Madhubani Lok Sabha Election 🔴| चुनाव में आधी आबादी ने जो उत्साह दिखाया…अभूतपूर्व
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों का कुल मतदान प्रतिशत 46.664, महिलाओं का कुल मतदान प्रतिशत 60.0815 एवं अन्य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 4.3956 तथा मधुबनी लोकसभा का कुल मतदान का प्रतिशत 53.045 है। इस तरह मधुबनी लोकसभा सीट के चुनाव में आधी आबादी ने जो उत्साह दिखाया वो अभूतपूर्व रहा।