Madhubani News| देखें, VIDEO| बेखौफ अपराधियों की रात 8:20 बजे के करीब खूनी खेल, युवक को मारी गोली,देखें, VIDEO| जहां, बेखौफ अपराधी ने युवक को गोली मार दी है। युवक विजय की हालत नाजुक (Young man shot dead by criminals in Madhubani, critical) बनी हुई है। सदर अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में चिकित्सा चल रहा है। जहां, मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। देखें, VIDEO|
Madhubani News| ताजा वारदात राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग दास टोला के पास…जहां
ताजा घटना जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग स्थित दास टोला की है जहां बेखौफ अपराधी ने शुक्रवार देर रात्रि के 8:20 बजे के करीब दस टोला में विजय कुमार दास नाम के एक युवक को गोली मार दी।
Madhubani News| ताजा वारदात राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग दास टोला के पास…जहां
गोली लगने से घायल युवक को आसपास के लोगों एवं उसके स्वजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है जहां उसकी चिकित्सा जारी है। वहीं सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने बताया कि युवक को गोली दाहिने हाथ में लगी और निकल गई है।
Madhubani News| युवक ने देशज टाइम्स को बताया
जख्मी युवक ने देशज टाइम्स को बताया कि गोली मारने वाला शख्स सरयू दास का पुत्र बजरंगी दास है। गोली चलने की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी व दहशत का माहौल बना हुआ है।