Madhubani News |अंधराठाढ़ी में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत| जहांरुद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव में (Youth dies due to drowning while bathing in Madhubani’s Andhrathadi) बड़ा हादसा हो गया है। यहां, नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक को मिर्गी का दौरा पड़ता था।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
अंधराठाढ़ी संवाददाता के अनुसार, रुद्रपुर थाना के कर्णपुर गांव में शनिवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वार्ड चार के 24 वर्षीय आकाश कामत के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष आयशा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि युवक तालाब में नहाने गया था। उसी समय उसे शायद मिर्गी का दौरा आ गया। जिससे वो अपना सुध बुध खो बैठा और गहरे पानी में चला गया।
आकाश के डूबने की खबर मिलते ही कुछ लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला। मगर तबतक उसकी मौत हो गयी थी। रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी है। जो भी जरूरी कानूनी कार्रवाई है वो कर रही है। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।