मधुबनी | आर्केस्ट्रा के दौरान चाकूबाजी का शिकार घायल युवक सरोज कुमार साह की बीते शुक्रवार की रात्रि इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई ।
बताते चलें कि बीते 19/20 नवम्बर की रात्रि में जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के तेतराहा गांव में छठ के अवसर पर घाट के किनारे आर्केस्ट्रा चल रहा था उसी दौरान कुछ युवकों ने आपसी रंजिश में सरोज कुमार साह पर चाकू से वार कर दिया ।
यह देख सरोज कुमार साह को बचाने गए उसके भाई, भतीजे सहित चार लोगों पर भी चाकू से वार कर दिया।इस घटना में सरोज व उसके भाई व भतीजा सहित चार लोग घायल हो गए।जिसमें सरोज साह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल सरोज का इलाज बीते 20 नवम्बर से डीएमसीएच में चल रहा था उसी दौरान बीते शुक्रवार रात्रि उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।
घर पर मृतक सरोज की पत्नी रुक्मिणी देवी अपनी 9 वर्षीय रंजना,8 वर्षीय श्रुति,6 वर्षीय आंचल और 3 वर्षीय पुत्र दिव्यांश से लिपटकर बिलख – बिलख कर रो रही थी और दरवाजे पर बैठे मोहल्ले के लोग व अन्य परिजन आक्रोशित व गमगीन आंखों से सरोज का शव आने के इंतजार में खड़े थे।