
मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां, एक युवक देवचंद्र सिंह के बीस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह को पहले अगवा किया। फिर हाथ-पैर बांधकर उसे जहर पिलाकर हत्या कर दी। मामला, सरावे पंचायत के मंगती गांव की है।
जानकारी के अनुसार, भोला को चतरा गांव स्थित कमला नदी के किनारे ले जाकर जहर पिलाई गई। जहर पीने के बाद उसने बेहोशी की हालत में अपने परिजनों को फोन भी किया। बताया जाता है कि भोला पढ़ाई के साथ ही पार्ट टाइम रेडक्रॉस स्थित भारतीय स्टेट बैंक मधुबनी के मेन ब्रांच में क्रेडिट कार्ड भी बनाने का काम करता था।
भोला के परिवारवालों ने बताया कि उसे मोबाइल पर तेजाब डालकर जला देने की धमकी भी मिली थी। इसकी शिकायत खजौली थाना में दर्ज है। बताया गया कि भोला रविवार की रात दरभंगा से जानकी एक्सप्रेस पकड़कर खजौली आया। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे अगवा कर वारदात को अंजाम दिया है।
परिजनों ने बताया कि उसके पास एक बैग, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत हजारों रुपए थे जो गायब हैं। वहीं,थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात भोला ने बेहोशी की हालत में अपनी बहन को फोन किया। उसने बताया कि वह चतरा गांव के वार्ड-3 स्थित कमला नदी के किनारे है। कुछ युवकों ने उसका हाथ पैर बांधकर जबरन जहर पिला दिया है।
सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने उसे गंभीर हालत में खजौली पीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया। मधुबनी ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी। खजौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।