back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

Madhubani News | मधुबनी के 3 Most Wanted और कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार, आधा दर्जन हथियार, 10 लाख के ब्राउन शुगर बरामद

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Madhubani News | मधुबनी के 3 Most Wanted और कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार, आधा दर्जन हथियार, 10 लाख के ब्राउन शुगर बरामद की बड़ी कामयाबी दर्ज की एसपी सुशील कुमार की टीम ने। आधा दर्जन हथियार और 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ मधुबनी के तीन मोस्ट वांटेड और कुख्यात इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सही मायने में मधुबनी पुलिस की बड़ी सफलता है। सैल्यूट है।

- Advertisement -


- Advertisement -

Madhubani News | हत्या, लूट,डकैती सहित अन्य गंभीर घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे जिले के तीन मोस्ट वांटेड शातिर

किसी ने सच ही कहा है अपराध करने वाले शातिर बदमाश लाख चतुराई से अपराध कर लें लेकिन वो अपराध का कोई न कोई सबूत छोड़ ही जाते हैं।अपराध के बाद बदमाश किसी भी बिल में छुपकर ज्यादा दिन नहीं रह सकते एक न एक दिन बिल से बाहर आने पर कानून के शिकंजे में होते हैं। ऐसा ही हुआ मधुबनी में शातिर बदमाशों के साथ हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य गंभीर घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे जिले के तीन मोस्ट वांटेड शातिर इनामी बदमाश को मधुबनी पुलिस के स्पेशल टीम ने दबोच लिया।

- Advertisement -


Madhubani News |अलग-अलग थाना क्षेत्र में छुपे थे अपराधी

एसपी सुशील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या,लूट, डकैती सहित अन्य एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मामलों में शामिल फरार तीन इनामी शातिर कुख्यात बदमाश अलग-अलग थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं। पुलिस ने आधा दर्जन हथियार व 10 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर एसपी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि तीनों इनामी अपराधी को मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Tourism: ऋषिकुंड का कायाकल्प, बिहार में पर्यटन का नया अध्याय


Madhubani News | यह मिला, इनकी गिरफ्तारी

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 देशी कट्टा ,एक देशी बंदूक ,एक देशी पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस और 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।बरामद ब्राउन शुगर का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य तकरीबन 10 लाख रुपए है। गिरफ्तार अपराधी राजकुमार मंडल पर 25 हजार रुपए जबकि फुलपरास के ओम प्रकाश यादव पर 50 हजार और प्रभाकर सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम था सभी कुख्यात बदमाशों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। सभी फरार थे ।पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी से राहत की सांस ली है।


Madhubani News | तीन अलग- अलग घटना क्रम को इस तरह समझें :घटनाक्रम 1

कुख्यात राजकुमार मंडल जो की लदनियां थाना क्षेत्र के तेनुआही गांव के फैदी यादव का पुत्र है । राजकुमार मंडल पर लूट ,डकैती और आर्म्स एक्ट के 8 मामले में आरोपित है।इंडो नेपाल बॉर्डर पर इसके लौकहा थाना क्षेत्र में छुपे होने की जानकारी मिली उसके बाद जयनगर के एसडीपीओ विप्लव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


Madhubani News | गिरफ्तार राजकुमार मंडल ने खुलासा किया

गिरफ्तार राजकुमार मंडल ने खुलासा किया कि वो जिस हथियार से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है वह हथियार इकहरी गांव के रंजन कुमार सिंह से खरीदता है । जिसके बाद पुलिस ने रंजन कुमार सिंह के घर छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही रंजन कुमार सिंह भाग निकला लेकिन पुलिस ने उसके घर से दो देशीकट्टा ,एक देशी पिस्टल ,एक देशी बंदूक और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया।


Madhubani News | तीन अलग- अलग घटना क्रम को इस तरह समझें : घटनाक्रम 2

50 हजार रुपए का इनामी फरार कुख्यात शातिर बदमाश ओम प्रकाश यादव एक अन्य बदमाश पप्पू यादव के साथ दबोचा गया ।फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही निवासी सूर्य नारायण यादव का पुत्र है। ओम प्रकाश यादव इस पर हत्या ,लूट ,डकैती और आर्म्स एक्ट सहित अन्य 22 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं जिसमे यह फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  पटना में आज से बदलेगी यातायात की चाल: क्रिसमस और सरस मेला के कारण लागू हुआ Patna Traffic Update


Madhubani News | धराठाढी के गंगद्वार गांव में होने की गुप्त सूचना मिलने पर

इसके अंधराठाढी के गंगद्वार गांव में होने की गुप्त सूचना मिलने पर एसपी सुशील कुमार ने झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा। इसके बाद ओम प्रकाश यादव और पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि ओम प्रकाश यादव की ओर सुपारी लेकर गंगद्वार गांव के महेंद्र ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार ओम प्रकाश यादव के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस और पप्पू यादव के पास से एक छुरा और मोबाईल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें:  Bokaro Jharkhand News: शिक्षकों ने सीखे संस्कृति को शिक्षा में पिरोने के गुर, बच्चों के सर्वांगीण विकास का खुलेगा द्वार


Madhubani News | तीन अलग- अलग घटना क्रम को इस तरह समझें : घटनाक्रम 3

25 हजार रुपए का इनामी फरार कुख्यात शातिर बदमाश प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला सिंह ,कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव के राम कलेवर सिंह का पुत्र है इसे जयनगर थाना क्षेत्र के पिपरा टोल निवासी मनोज कुमार के साथ एक चार चक्का वाहन से पकड़ा गया ।बताया जाता है कि प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ लल्ला अपने सहयोगी के साथ लदनियां की ओर से जयनगर आ रहा था।


Madhubani News | घेरकर दोनों को दबोचा

इसी बीच जयनगर थाना क्षेत्र के कमला पुल के पूर्वी छोड़ पर लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेक कर रही पुलिस को देखकर अपनी काले रंग के चार पहिया वाहन को घुमाकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे वाहन समेत घेरकर दोनों को दबोच लिया।


Madhubani News | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख

दबोचे गए प्रभाकर कुमार सिंह के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर ,एक देशीकट्टा ,एक जिंदा कारतूस। वहीं मनोज कुमार के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख आंकी गयी है। मधुबनी पुलिस ने तीन इनामी कुख्यात बदमाशों को दबोचने से राहत की सांस ली है । फरार तीनों कुख्यात वर्षों से क्षेत्र में हत्या, लूट, डकैती जैसी अन्य संगीन वारदातों को अंजाम देकर मधुबनी पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

कनाडा जॉब: सर्दियों में कनाडा में बर्फ हटाने के काम से करें मोटी कमाई, जानें पूरा प्रोसेस

Canada Job: सर्दियों का मौसम आते ही कनाडा में रोजगार के नए अवसर खुल...

विराट कोहली: विजय हजारे ट्रॉफी में कोहराम, 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार ‘किंग कोहली’!

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के 'किंग' विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी क्लास...

कनाडा में स्नो रिमूवल के आकर्षक Canada Jobs: सैलरी, सुविधाएं और काम का तरीका

Canada Jobs: सर्दियों का मौसम आते ही कनाडा में रोजगार के नए अवसर खुल...

बिहार में Bihar Free Coaching योजना से छात्रों के सपनों को मिल रही उड़ान

Bihar Free Coaching: अंधेरे में जुगनू की टिमटिमाहट सी, उम्मीद की एक नई किरण...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें