
Madhubani News | Benipatti News | बेनीपट्टी पुलिस का एक्शन देखिए…, एक फरवरी को चोरी गईं बाइक। आठ फरवरी को बाइक के साथ पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया है। खबर, बेनीपट्टी से बड़ी है जहां चोरी की एक बाइक के साथ तीन युवकों को पुलिस ने अकौर से गिरफ्तार कर लिया है।
Madhubani News | Benipatti News | अकौर सब्जी बाजार से चोरी हो गई थी ग्लैमर
बताया जाता है कि एक फरवरी को अकौर सब्जी बाजार से ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली गयी थीं। जैसा कि आप देशज टाइम्स की तस्वीर में देख रहे हैं, बेनीपट्टी थाना परिसर में बरामद बाइक के साथ कांड के आईओ सह एएसआई मुकेश कुमार पूरी तहकीकात में जुटे हैं। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani News | Benipatti News | हरलाखी के तीन युवकों की गिरफ्तारी
स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकौर से एक चोरी की बाइक के साथ तीन युवक को धर दबोचा है़। गिरफ्तार युवकों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव मधुबनी के मो. मोख्तार, अमन कुमार झा एवं रघुवीर कुमार सहनी के रूप में की गयी है़।
Madhubani News | Benipatti News | पुलिस बाइक और बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई थी,मिली कामयाबी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकौर गांव के रामकुमार राय के बीआर 07 डब्लू 8036 नंबर वाली लाल रंग के ग्लैमर बाइक की 1 फरवरी को अकौर सब्जी बाजार से चोरी कर ली गयी थी। बाइक मालिक ने थाने में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगायी थी। जहां आवेदन के आलोक में कांड संख्या 25/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। तब से पुलिस बाइक और बाइक चोर की तलाश में जुटी हुई थी।
Madhubani News | Benipatti News | आवेदन में अंकित बाइक नंबर और बरामद बाइक के नंबर में है अंतर
गुरुवार को अकौर में बाइक देखे जाने की सूचना थाना पुलिस को मिली। जहां थाना पुलिस की टीम अकौर पहुंच बाइक जप्त और तीनों युवक को हिरासत में लेकर थाने लायी और पूछताछ शुरू कर दी है़। हालांकि, आवेदन में अंकित बाइक नंबर और पुलिस की ओर से बरामद बाइक के नंबर में अंतर है़।
Madhubani News | Benipatti News | कांड के आईओ सह एएसआई मुकेश कुमार ने बताया
कांड के आईओ सह एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि बाइक की चोरी कर नंबर बदल उपयोग किया जा रहा था। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है़। संभवतः और भी तथ्य निकलकर सामने आ सकते हैं।