खजौली, मधुबनी देशज टाइम्स। मधुबनी के खजौली रेलवे स्टेशन का पूरा हुआ शताब्दी वर्ष। केक काटे गए। उत्सव मनाया गया। साथ ही मांग भी रखी गई…हो जानकी एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों (Madhubani’s Khajauli Railway Station completes centenary year, celebrated) का ठहराव।
Khajauli Railway Station Of Madhubani | कटा केक, मना जश्न
स्थानीय खजौली रेलवे स्टेशन का शताब्दी वर्ष पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान खजौली रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में आयोजित स्टेशन महोत्सव का शुभारंभ केक काटकर रेल विभाग के पदाधिकारियों, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की ओर से किया गया।
Khajauli Railway Station Of Madhubani | रेलवे की प्रगति पर जताया संतोष
वहीं, समस्तीपुर मंडल के अभियंता अब्दुस्समद की अध्यक्षता एवं समस्तीपुर के वरीय रेल प्रबंधक संतोष कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा रेल विभाग उतरोत्तर प्रगति कर रहा है।
Khajauli Railway Station Of Madhubani | खजौली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग
विभाग की ओर से खजौली रेलवे स्टेशन के सौ वर्ष पूर्ण होने पर उसे महोत्सव के रुप में मनाया जाना स्वागत योग्य है। इस क्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों से खजौली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की। कहा कि खजौली के लोगों के लिए ट्रेन ही आवागमन का एक मात्र साधन है। किन्तु यहां कोई भी एक्सप्रेस या लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं रुकती हैं।
Khajauli Railway Station Of Madhubani | खजौली स्टेशन पर खुले आरक्षित टिकट काउंटर
प्रतिनिधियों ने जानकी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी ट्रेनों का ठहराव खजौली में आवश्यक रूप से करवाने तथा खजौली स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर खोलवाने की मांग की। विभागीय मंडल अभियंता ने मांगों से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत विभाग के मंडल अभियंता की ओर से पुष्प देकर किया गया। मौके पर कई गणमान्य मौजूद थे।