back to top
13 सितम्बर, 2024
spot_img

Madhubani के हरलाखी, जयनगर, राजनगर, साहरघाट में लूट, डकैती, हत्या का मास्टर माइंड कुख्यात टकला धराया, साथी फरार, देसी कट्टा, कारतूस, गांजा बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। विभिन्न कांडों में शामिल नेपाल का कुख्यात अपराधी विमलेश कुमार यादव उर्फ टकला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात टकला मधुबनी के हरलाखी, जयनगर, राजनगर, साहरघाट में लूट, डकैती, हत्या का मास्टर माइंड था। कुख्यात टकला को दबोचने के दौरान उसका साथी फरार हो गया। वहीं पुलिस को देसी कट्टा, कारतूस, गांजा बरामद करने में (Madhubani’s mastermind notorious Takla arrested) सफलता मिली।

गिरफ्तारी के लिए बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी नेपुलिस की एक टीम बनाई थी। टीम की कार्रवाई के दौरान अपराधी का साथी फरार हो गया। वहीं, टकला की गिरफ़्तारी के साथ उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। अपराधी के विरुद्ध हरलाखी में हत्या व बैंक लूट की साजिश करने, जयनगर में आर्म्स के बल पर लूट, राजनगर में डकैती के दो मामले व साहरघाट थाने में शराब का एक मामला दर्ज है।

टकला हरलाखी समेत जयनगर, राजनगर और साहरघाट थाना क्षेत्र में लूट, डकैती और हत्या मामले में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार वह मुख्य आरोपी भी है। वहीं, हरलाखी पुलिस को कई महीनों से अपराधी टकला की तलाश थी। यह जानकारी बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने दी। उन्होंने क्या कहा पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, नेपाल के मुखियापट्टी मुसहरनियां गांव निवासी विमलेश कुमार यादव उर्फ टकला स्थानीय हरलाखी थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में शामिल रहा है। वह कई महीनों से फरार था। वहीं, पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी। आखिरकार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधी राजनगर व साहरघाट थाने के मामले में दो बार जेल जा चुका है। यह जिला के कुख्यात अपराधियों में से एक है। इस कार्रवाई में पुलिस के टेक्नीकल टीम का भी अहम योगदान है। अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी।

एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि अपराधी भारतीय क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई कांडों का मुख्य आरोपित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इसमे हरलाखी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनोज कुमार,एसआई रामप्रवेश प्रसाद,रौशन कुमार, आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी व हवलदार नरेश कुमार महतो शामिल थे।

एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस को कई महीनों से इस अपराधी की तलाश थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी बाइक पर अपने एक साथी के साथ गोपालपुर के रास्ते नेपाल मुखियापट्टी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही छापेमारी टीम ने घेराबंदी कर अपराधी को हिरासत में ले लिया।

जरूर पढ़ें

समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए Darbhanga में लोक अदालत का Shree Ganesh, 3,367 मामलों में 4.98 करोड़ रुपए का सेटलमेंट, SSP Jagunatharaddi Jalaraddi...

दरभंगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा ने...

Darbhanga में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों का तांडव, इलाके में सनसनी, जानिए किसको लगी गोली

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर...

Darbhanga में एक साथ कितनो पर FIR, ‘ बदतर ‘ सूरत में नगर परिषद…मनगढ़ंत ? जानिए बड़ी वजह

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर के आवेदन...

Darbhanga में हड़ताल ने बढ़ाई ‘ टेंशन ‘, SDM का सख्त आदेश – अविलंब हटेगा कचरा, होगी सफाई

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने शुक्रवार को नगर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें