back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 13, 2025

Madhubani के हरलाखी, जयनगर, राजनगर, साहरघाट में लूट, डकैती, हत्या का मास्टर माइंड कुख्यात टकला धराया, साथी फरार, देसी कट्टा, कारतूस, गांजा बरामद

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। विभिन्न कांडों में शामिल नेपाल का कुख्यात अपराधी विमलेश कुमार यादव उर्फ टकला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात टकला मधुबनी के हरलाखी, जयनगर, राजनगर, साहरघाट में लूट, डकैती, हत्या का मास्टर माइंड था। कुख्यात टकला को दबोचने के दौरान उसका साथी फरार हो गया। वहीं पुलिस को देसी कट्टा, कारतूस, गांजा बरामद करने में (Madhubani’s mastermind notorious Takla arrested) सफलता मिली।

- Advertisement - Advertisement

गिरफ्तारी के लिए बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी नेपुलिस की एक टीम बनाई थी। टीम की कार्रवाई के दौरान अपराधी का साथी फरार हो गया। वहीं, टकला की गिरफ़्तारी के साथ उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस व डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। अपराधी के विरुद्ध हरलाखी में हत्या व बैंक लूट की साजिश करने, जयनगर में आर्म्स के बल पर लूट, राजनगर में डकैती के दो मामले व साहरघाट थाने में शराब का एक मामला दर्ज है।

- Advertisement - Advertisement

टकला हरलाखी समेत जयनगर, राजनगर और साहरघाट थाना क्षेत्र में लूट, डकैती और हत्या मामले में संलिप्त रहा है। पुलिस के अनुसार वह मुख्य आरोपी भी है। वहीं, हरलाखी पुलिस को कई महीनों से अपराधी टकला की तलाश थी। यह जानकारी बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने दी। उन्होंने क्या कहा पढ़िए पूरी खबर

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  SC ST reservation: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब मां की जाति से मिलेगा SC सर्टिफिकेट?

जानकारी के अनुसार, नेपाल के मुखियापट्टी मुसहरनियां गांव निवासी विमलेश कुमार यादव उर्फ टकला स्थानीय हरलाखी थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में शामिल रहा है। वह कई महीनों से फरार था। वहीं, पुलिस को इस कुख्यात अपराधी की तलाश थी। आखिरकार, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बेनीपट्टी एसडीपीओ नेहा कुमारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अपराधी राजनगर व साहरघाट थाने के मामले में दो बार जेल जा चुका है। यह जिला के कुख्यात अपराधियों में से एक है। इस कार्रवाई में पुलिस के टेक्नीकल टीम का भी अहम योगदान है। अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कार्रवाई में शामिल सभी अधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी।

एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि अपराधी भारतीय क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई कांडों का मुख्य आरोपित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इसमे हरलाखी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनोज कुमार,एसआई रामप्रवेश प्रसाद,रौशन कुमार, आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी व हवलदार नरेश कुमार महतो शामिल थे।

एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस को कई महीनों से इस अपराधी की तलाश थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी बाइक पर अपने एक साथी के साथ गोपालपुर के रास्ते नेपाल मुखियापट्टी की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही छापेमारी टीम ने घेराबंदी कर अपराधी को हिरासत में ले लिया।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Bihar Home Minister: सम्राट चौधरी को मिलेगी नई ‘शक्तियों’ की सीट, मुख्यमंत्री के बगल में होगा हाईटेक दफ्तर!

Bihar Home Minister: सत्ता की बिसात पर हर मोहरा अपनी जगह तलाशता है, और...

Bihar Home Minister सम्राट चौधरी का बढ़ता कद: मुख्यमंत्री के बगल में होगा नया हाईटेक दफ्तर, जानिए मायने

Bihar Home Minister News: सियासत की बिसात पर मोहरों की चाल और दरबार में...

ठंड में सेहत और स्वाद का डबल डोज: परफेक्ट Hara Chana Recipe से बनाएं स्वादिष्ट चीला

Hara Chana Recipe: सर्दियाँ आते ही हमारी खाने-पीने की आदतें बदलने लगती हैं। गरम-गरम...

Bihar Sand Mafia: बिहार Sand Mafia पर सम्राट चौधरी का ‘ऑपरेशन प्रहार’: रेत माफियाओं की अब खैर नहीं

Bihar Sand Mafia: रेत माफियाओं का साम्राज्य जो बिहार की नसों में खून की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें