भागलपुर के नवगछिया से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक बंद घर के अंदर महादलित परिवार खून से लथपथ हालत में मिला है। परिवार के पांच सदस्यों में से एक की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य चार गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना को लेकर अभी कुछ भी बात सामने नहीं आ सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। वहीं कमरे के अंदर का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने रात में आराम से इस घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 के हरिजन टोला की है। गंभीर रूप से घायल लोगों में भूपेंद्र दास (35 वर्ष), आरती देवी (32 वर्ष), आरनीका कुमारी (6 वर्ष), साजन कुमार (5 वर्ष) शामिल हैं, जबकि बालबीर (3 वर्ष) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह देर तक इन लोगों के घर का दरवाजा नहीं खुला था। इसके बाद जब किसी दरवाजा खुलवाया तो देखा कि पूरा परिवार खून से लथपथ पड़ा था।
वारदात सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 के हरिजन टोला की ये घटना है। जिस परिवार के साथ ये घटना घटी है उसके घर का दरवाजा सुबह बहुत देर तक नहीं खुला। इसके बाद रमेश कुमार ने घर का दरवाजा खुलवाया तो सभी दंग रह गये। अंदर खून से लथपथ पूरा परिवार पड़ा था. जिसमें एक मृत व अन्य सभी अचेत थे। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी लाया। डॉक्टरों ने चारों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस की ओर से घटना की छानबीन की जा रही है।