मई,15,2024
spot_img

Bihar में कई IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए कौन कहां गया

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar में नीतीश सरकार ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। कैबिनेट विस्तार से पहले ही आईएएस अधिकारियों का यह तबादला हुआ है। इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसमें संजय कुमार को राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी से हटाकर राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है।

कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, कुछ के विभाग बदले

जानकारी के अनुसार,बिहार में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। वहीं, कुछ के विभाग बदले गए हैं। इसके साथ ही कुछ के जिम्मे नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों, जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें नए जिलों में पदस्थापित किया है।  सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। देखिए पूरी लिस्ट

रोहतास और छपरा में इन्हें मिला मौका

मनीष शर्मा, पटना पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे इन्हें अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्यक्रम, रोहतास। (संयुक्त सचिव स्तर में उत्क्रमित) नलिन प्रताप राणा, बक्सर वर्तमान पदस्थापन नव पदस्थापन पदस्थापन की प्रतीक्षा में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, छपरा।  सभी स्थानांतरित व पदस्थापित पदाधिकारी बिना पारगमन अवधि का उपभोग किये नव पदस्थापित पद का प्रभार ग्रहण करेंगे।

राज्यपाल सचिवालय ये जाएंगें

संजय कुमार, भाप्रसे (2011), विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। महाबीर प्रसाद शर्मा, भाप्रसे (2013), विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है। अमृषा बैन्स, भाप्रसे (2018). (शिशु पोषण छुट्टी के उपरान्त पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, ऊर्जा विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

ये अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे

हिमांशु कुमार राय, भाप्रसे (2010), विशेष सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना अगले आदेश तक निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। पर्युक्त व्यवस्था के आलोक में आनंद शर्मा, भाप्रसे (2013), अपर सचिव-सह-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार – निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना/अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना) निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना/अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

ये अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे

मुकेश कुमार लाल, आईएएएस, विशेष सचिव, वित्त विभाग, बिहार, पटना अगले आदेश तक निदेशक, कृषि, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में आलोक रंजन घोष, भाप्रसे (2011), विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-निदेशक, कृषि, बिहार, पटना) निदेशक, कृषि, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Khutauna News| घर लौट रही महिला की Bolero से कुचलकर मौत, Air Bag खुलने से बचीं Driver की जान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें